न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Thu, 12 Sep 2024 09: 23 PM IST
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बम्होरी बीका में स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास परिसर में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि प्रकरण में जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।
प्रदेश में कानून व्यवस्था
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि आदिवासी छात्रावास में हुई दुष्कर्म की घटना जिम्मेदारों की लापरवाही बताती है। मामले की बारीकि से जांच की जाना चाहिए। छात्रावास अधीक्षक को निलंबित नहीं बर्खास्त करना चाहिए। ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो सके। दुष्कर्म की घटना होने से स्पष्ट है कि कानून और प्रशासन का डर असामाजिक तत्वों में नहीं है। छात्रावास में वार्डन को मौजूद रहना था। वह अपनी ड्यूटी पर क्यों नहीं थे? इसके अन्य बिंदुओं पर जांच होना चाहिए और मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष महजवींन अली ने किया।
इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने अपने बयान में कहा कि अपराधी तत्वों को पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था को कोई डर नहीं रह गया है, शाम आठ के बाद किसी भी महिला को अकेले कहीं भी जाने में डर लगने लगा है और यह स्थिति पूरे प्रदेश की है,इतने कमजोर तरीके से गृह विभाग का संचालन पहली बार प्रदेश में हो रहा है।
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक दिनांक 9 सितम्बर 24 को थाना सिविल लाइन अंतर्गत बमोरी बीका में फरियादिया को उसके दोस्त श्रीकांत अहिरवार जो की नर्सिंग का कोर्स कर रहा है एवं राजेश बाल्मीकि जो बालक छात्रावास बमोरी बीका में चौकीदारी का काम करता है द्वारा बहला फुसला कर छात्रावास से 100 मीटर दूर स्थिति राजेश बाल्मिकी के घर पर बुलाकर दोनों ने उसके साथ गलत कृत्य किया गया । पुलिस ने उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 87, 70 (21) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
छात्रावास अधीक्षक निलंबित
छात्रावास क्षेत्र में बलात्कार के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है। इसके बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रियंका राय ने छात्रावास अधीक्षक भगवान दास अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उक्त नोटिस पर अधीक्षक अहिरवार ने जो जवाब दिया वह संतोषजनक नहीं पाया गया। घटना के संबंध में प्रथम दृष्टतया अधीक्षक की लापरवाही को मानते हुए कलेक्टर ने निलंबित आदेश जारी किया है।
Recommended
VIDEO : ऐलनाबाद से 5वीं बार चुनावी मैदान में अभय सिंह चौटाला VIDEO : शाहजहांपुर में रेलिंग के आगे तक सजा रखी थीं दुकानें, प्रवर्तन दल ने हटवाया अतिक्रमण VIDEO : बरेली के मीरगंज में युवक की हत्या, बाग में पड़ा मिला शव Dausa News: जमीनी विवाद में एक परिवार के पक्षों में विवाद, मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत VIDEO : राजिंद्र कौशल बोले-अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों के लिए कारगर साबित होगी VIDEO : आगरा में जारी है बारिश…जिलाधिकारी निकले निरीक्षण करने, जहां जलभराव, वहां दिए ये निर्देश Guna: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक ने रिडीम पॉइंट्स के चक्कर में गवाए 90 हजार, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस VIDEO : पौड़ी बाल संरक्षण गृह में किशोर ने बाथरुम में टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर की आत्महत्या VIDEO : कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू VIDEO : मस्जिद विवाद में नया मोड़, मुस्लिम पक्ष ने एमसी आयुक्त को पत्र लिख खुद अवैध निर्माण हटाने की मांग रखी VIDEO : फतेहपुर में मुगल रोड का चौड़ीकरण, प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पक्के निर्माणों को जेसीबी से गिराया VIDEO : बरेली कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीफ प्रॉक्टर की कुर्सी पर लगाया लापता का पोस्टर VIDEO : शाहजहांपुर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से गिरा तापमान VIDEO : चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड हमले के आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने VIDEO : एटा के इस गांव में बारिश के साथ आई एक और आफत, कट गया नहर का बांध…जलमग्न हुआ सबकुछ VIDEO : लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर स्टील के चरखे का अनावरण VIDEO : हिंदी भाषा को लेकर वाद- विवाद प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभाग VIDEO : करियर ट्रेनिंग में अभ्यर्थियों को दिया गया प्रशिक्षण VIDEO : गाजियाबाद में बाइक सवार युवकों ने दूध लेकर आ रही महिला से की छेड़छाड़ VIDEO : एटा के मारहरा में बारिश से हुआ हादसा, निर्माणाधीन मकान गिरा…महिला की मौत Ashoknagar News: पुलिया के ऊपर से बह रहा था पानी, बाइक निकाल रहे थे दो युवक, फिर ये हुआ… देखें वीडियो VIDEO : अतिक्रमण हटाने गई नगर पंचायत की टीम पर पथराव, जमकर हुआ हंगामा VIDEO : बच्चों के लिए आए पोषाहार को जीप से घर ले जा रही थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कालाबाजारी का आरोप लगाकर पकड़ा VIDEO : शव यात्रा निकालकर गंगा किनारे किया बकरे का अंतिम संस्कार, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल VIDEO : गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी मे बहा युवक, नैनीताल जल पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू VIDEO : शाहजहांपुर में बहगुल नदी के पास खाई में पलटी रोडवेज बस Chandigarh News: चंडीगढ़ सेक्टर 10 स्थित कोठी पर ग्रेनेड से हमला, जानिए किस संगठन का हाथ VIDEO : रामपुर में जुए में हारने के बाद पति ने पत्नी पर बनाया दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव, बच्चों समेत घर से निकाला VIDEO : लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर भीषण भूस्खलन, संतोला में मार्ग बंद; वाहन फंसे VIDEO : आगरा के अछनेरा में प्रोविजनल स्टोर में लगी भीषण आग, परचून का सारा सामान जलकर राख
Comments