सोयाबीन - फोटो : instagram विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें मध्य प्रदेश में सरकार किसानों से सोयाबीन की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव वीरा राणा ने एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की तारीखें और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि सोयाबीन की खरीदी का कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन की खरीदी के लिए विस्तृत व्यवस्थाओं और किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसानों को खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी के लिए किसान 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक किसान पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा सकेंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को सुविधाजनक और सरल बनाया जाए। समर्थन मूल्य पर खरीदी की एजेंसी मार्कफेड की होगी, जबकि भंडारण की व्यवस्था स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा की जाएगी। बारदाना (बोरियों) की व्यवस्था भी मार्कफेड द्वारा की जाएगी। खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) की सोयाबीन खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। बैठक में मुख्य सचिव ने खरीफ की कृषि उपज की समीक्षा करते हुए, राजस्व विभाग को गिरदावरी कार्य शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोयाबीन – फोटो : instagram

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश में सरकार किसानों से सोयाबीन की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव वीरा राणा ने एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की तारीखें और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि सोयाबीन की खरीदी का कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन की खरीदी के लिए विस्तृत व्यवस्थाओं और किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसानों को खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी के लिए किसान 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक किसान पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा सकेंगे।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को सुविधाजनक और सरल बनाया जाए। समर्थन मूल्य पर खरीदी की एजेंसी मार्कफेड की होगी, जबकि भंडारण की व्यवस्था स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा की जाएगी। बारदाना (बोरियों) की व्यवस्था भी मार्कफेड द्वारा की जाएगी। खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) की सोयाबीन खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

बैठक में मुख्य सचिव ने खरीफ की कृषि उपज की समीक्षा करते हुए, राजस्व विभाग को गिरदावरी कार्य शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए।

Posted in MP