katni-news: पठारी-क्षेत्र-में-खत्म-होगा-जलसंकट,-मुख्यमंत्री-करेंगे-1011-करोड़-के-प्रोजेक्ट-का-भूमिपूजन
कटनी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार कटनी दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे ग्रामीण इलाकों में करोड़ों की सौगात देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भाजपा के सदस्यता अभियान की स्थिति का भी जायजा लेंगे और कटनी जिले में पार्टी की नब्ज़ टटोलेंगे। मुख्यमंत्री यादव बहोरीबंद में 1011.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। यह प्रोजेक्ट नर्मदा नदी के दायीं तट नहर के डाउन स्ट्रीम से पानी को लिफ्ट कर गांव-गांव और खेतों तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट से बहोरीबंद के 151 गांवों की लगभग 32 हजार एकड़ भूमि सिंचित होगी। इस योजना से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या का समाधान होगा। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री यादव आज लगभग तीन घंटे कटनी जिले में रहेंगे। वे हवाई मार्ग से बहोरीबंद के सिमरापटी में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां जुगिया मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 1011 करोड़ के माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के अलावा 55 करोड़ रुपये के अन्य विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद, वे निजी होटल में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक करेंगे और समीक्षा करेंगे। जिला प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नर्मदा दायीं तट नहर के डाउन स्ट्रीम से पानी खिरहनी ग्राम से लिफ्ट किया जाएगा। यह पानी 12 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से कूड़न जलाशय में गिराया जाएगा, जहां से इसे पाइपलाइन के माध्यम से 151 गांवों की भूमि तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना से पठार क्षेत्र में जल संकट समाप्त होगा और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कटनी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार कटनी दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे ग्रामीण इलाकों में करोड़ों की सौगात देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भाजपा के सदस्यता अभियान की स्थिति का भी जायजा लेंगे और कटनी जिले में पार्टी की नब्ज़ टटोलेंगे।

मुख्यमंत्री यादव बहोरीबंद में 1011.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। यह प्रोजेक्ट नर्मदा नदी के दायीं तट नहर के डाउन स्ट्रीम से पानी को लिफ्ट कर गांव-गांव और खेतों तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट से बहोरीबंद के 151 गांवों की लगभग 32 हजार एकड़ भूमि सिंचित होगी। इस योजना से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या का समाधान होगा।

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री यादव आज लगभग तीन घंटे कटनी जिले में रहेंगे। वे हवाई मार्ग से बहोरीबंद के सिमरापटी में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां जुगिया मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 1011 करोड़ के माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के अलावा 55 करोड़ रुपये के अन्य विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद, वे निजी होटल में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक करेंगे और समीक्षा करेंगे।

जिला प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नर्मदा दायीं तट नहर के डाउन स्ट्रीम से पानी खिरहनी ग्राम से लिफ्ट किया जाएगा। यह पानी 12 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से कूड़न जलाशय में गिराया जाएगा, जहां से इसे पाइपलाइन के माध्यम से 151 गांवों की भूमि तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना से पठार क्षेत्र में जल संकट समाप्त होगा और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

Posted in MP