न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 12 Sep 2024 04: 28 PM IST
खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर घायल को लेकर जा रही लिफ्ट आधी रात को आधा घंटा से अधिक समय तक फंसी रही। इसमें मरीज, अटेंडर सहित कुल सात लोग सवार थे। घटना बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। लिफ्ट में फंसे लोगों द्वारा पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया है।
बता दें कि एक युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। युवक के पेट में गंभीर चोट के चलते डॉक्टरों ने पेट का एक्स-रे करने ग्राउंड फ्लोर पर भेजा था। इसी दौरान लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट फंसने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। लिफ्ट में फंसे परेशान लोगों ने तुरंत लिफ्ट सुपरवाइजर को फोन किया, लेकिन फोन लगातार बिजी आता रहा। इधर घायल युवक आधा घंटा से अधिक समय तक जिंदगी मौत से जूझता रहा।
जैसे तैसे घायल युवक और अन्य लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन और लिफ्ट का रखरखाव करने वाली ठेकेदार कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विदित हो, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो लिफ्ट से मरीज और अटेंडर चौथी मंजिल तक आना जाना करते हैं, गंभीर मरीजों को फोर्थ फ्लोर पर उपचार की व्यवस्था है। एक लिफ्ट पहले ही बंद है। दूसरी लिफ्ट पर लोड बढ़ने की वजह से वो भी बार बार अटक रही है।
टेक्निकल समस्या के चलते हुई थी लिफ्ट बंद
वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर रंजीत बडोले ने बताया कि उनके संज्ञान में भी यह मामला आया था जोकि देर रात करीब 12: 00 बजे के आसपास का है। वहां कुछ पेशेंट और कुछ लोग थे, तब लिफ्ट में कुछ समय के लिए, कुछ टेक्निकल खराबी की वजह से, कुछ देर के लिए लिफ्ट में यह समस्या आई थी। इसके बाद हमारे द्वारा जो सब स्टेशन पर इंचार्ज है उनसे संपर्क किया गया था और कुछ समय में ही वह लिफ्ट चालू करवा दिया गया था। उस दौरान जो मरीज इस लिफ्ट में थे, उनकी हालत भी अभी ठीक है। उन्हें भी कोई समस्या नहीं है। हमारे द्वारा जो सब स्टेशन है वहां पर लाइट मेन की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है और इसी तरह लिफ्ट अटेंडर की भी ड्यूटी 8-8 घंटे की लगाई गई है।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं जब डॉक्टर बड़ोले से पूछा गया कि लिफ्ट में फंसे लोगों ने वहां लिखे इमरजेंसी नंबरों पर भी कांटेक्ट किया था। बावजूद इसके उस फोन नंबर से किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिला था। तब उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से कुछ हुआ है तो इसकी जांच कार्रवाई जाएगी, और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। हम इसको दिखवाएंगे कि यदि नंबर लगाया गया है, और वह नंबर बंद आया है, तो उसकी क्या वजह रही है। चूंकि 8-8 घंटे की ड्यूटी रहती है तो हो सकता है जिसका नंबर लगाया गया हो, वह ड्यूटी पर ही ना हो, और उसकी जगह कोई और ड्यूटी पर हो। लेकिन इसकी जांच के बाद यदि कुछ लापरवाही आएगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।
Recommended
VIDEO : बारिश में एनएचएआई के इंतजाम हुए फेल… दिल्ली हाईवे पर फिर भरा पानी, फंस गए वाहन VIDEO : लखनऊ में हुआ संगीत समारोह का आयोजन, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध Sagar News: नदी किनारे लगे पेड़ ने बचाई बुजुर्ग की जान, बाढ़ के पानी मैं फंसा था, SDERF टीम ने किया रेस्क्यू Tikamgarh News: घर में सो रही बालिका को सर्प ने काटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत VIDEO : बरेली में फर्जी एएनटीएफ बनाकर वसूली की कोशिश, तीन शातिर गिरफ्तार VIDEO : अंबाला से निर्मल सिंह को टिकट, ढोल की पर नाचे समर्थक व बेटी चित्रा VIDEO : कैथल के गुहला से देवेंद्र हंस को कांग्रेस ने दिया टिकट, समर्थकों ने मनाया जश्न VIDEO : कानपुर में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, जलभराव से राहगीर हुए परेशान Tonk News: हिस्ट्रीशीटर को भारी पड़ा बीच सड़क में फायरिंग करना, लोगों ने पीट-पीटकर उतारी हेकड़ी VIDEO : गणेश महोत्सव के पांचवें दिन कानपुर में हुए विभिन्न आयोजन, कई जगह भक्तों ने बप्पा को दी विदाई VIDEO : फेरी पटरी वालों का काशी में 13 को राष्ट्रीय सम्मेलन, बैठक कर बनाई रणनीति VIDEO : लालबाग के राजा की 1700 मीटर लंबी शोभायात्रा में बिखरे मराठी रंग, फिर आने का दिया न्योता VIDEO : शुक्लागंज में रेलवे फाटक बंद न होने से आउटर सिग्नल पर खड़ी रही कई ट्रेनें VIDEO : ज्ञानवापी मामले में 18 सितंबर को होगी सुनवाई, अधिवक्ता ने कही ये बात VIDEO : टी शर्ट व गमछा लपेट कर इमरजेंसी में पहुंचे सीएमओ, औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप VIDEO : बोले डीएम, चंदौही का औद्योगिक क्षेत्र बनेगा प्रदेश का मॉडल औद्योगिक क्षेत्र VIDEO : प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया गाजीपुर-वाराणसी मार्ग VIDEO : मांगों को लेकर जिविनि कार्यालय परिसर में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन Khandwa News: मानसूनी सीजन में तीसरी बार खोले ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर परियोजना के गेट, छोड़ा जा रहा पानी VIDEO : कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ 13 को धरना देगी सपा, पदाधिकारियों ने दी ये जानकारी VIDEO : जौनपुर के सतहरिया में फैक्ट्री लगाने में आकर्षण व सुविधाओं का अभाव Shajapur: शुजालपुर में 200 से अधिक ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसान, सोयाबीन का भाव बढ़ाने की मांग VIDEO : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिया चैलेंज VIDEO : स्वास्थ्य टीम ने 240 बच्चों की जांच की, पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक Guna News: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, डंपर से टकराया ट्रक VIDEO : दो वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में चल रहा था मुकदमा, हो गए थे फरार VIDEO : चक्रधर समारोह के मीनाक्षी शेषाद्रि की प्रस्तुती, देखें वीडियो Shajapur: गोशाला का जर्जर भवन तोड़ने पहुंची राजस्व-नपा टीम, कोर्ट अवमानना के आरोप लगाकर अभिभाषक ने किया हंगामा VIDEO : राजस्थान के युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन VIDEO : ताला खोलकर अंदर घुसे चोर, बंद ट्रांसपोर्ट से दिनदहाड़े चोरी, इनवर्टर व पार्सल ऑटो से ले भागे
Comments