न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 12 Sep 2024 06: 17 PM IST
MP: कटनी जिले के प्रवास पर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने इंदौर मामले पर अपना बयान दिया है। मोहन यादव ने कहा कि ऐसे मामले पर सरकार सख्त है। कुछ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं कुछ और बाकी हैं, जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीएम मोहन यादव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कटनी जिले के बहोरीबंद विकासंड के सिमरा पटी गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के इंदौर मामले पर दिये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी फुर्सत से हैं, उनके पास कोई काम नहीं है। उनकी अपनी पार्टी में क्या चल रहा है, उन्हें खुद मालूम नहीं है। राहुल गांधी देश को लज्जित करने का काम अमेरिका में करते हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 1100 करोड़ की लागत से बनने वाले कटनी में माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रॉजेक्ट के भूमिपूजन के लिए बहोरीबंद पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बटन से कटनी में विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की अगर हम जय श्रीराम और जय श्री कृष्ण कहते हैं तो पता नहीं क्यों उनके पेट में दर्द होने लगता है। अयोध्या के राम मंदिर में उन्हें दुर्भाग्य दिखाता है। आज भी कांग्रेस का बड़े से बड़ा नेता श्रीराम दर्शन के लिए अयोध्या नहीं गया, वो सिर्फ वोट की राजनीति करेंगे। बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि देश के अंदर नफरत फैला रहे हैं। देश के अंदर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं ऐसे लोग यहां और अमेरिका जाकर भी देश की बुराई करतें हैं। राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, यह देश उन्हें माफ नहीं करेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि 151 ग्रामों की 32 हजार एकड़ कृषि भूमि को सिंचित करने के लिए मां नर्मदा का जल बड़ी-बड़ी मशीनों के पाइपों से हर घर व हर खेत तक पहुंचाने का काम करेंगी। यह माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट बहोरीबंद के विकास की एक इबारत लिखेगा। वहीं इंदौर में आर्मी ऑफिसर से मारपीट और महिला मित्र से बलात्कार की संभावना पर सीएम ने कहा कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ को पकड़ा है, कुछ और बाकी हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदौर की घटना के लेकर सोशल साइट एक्स पर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है। भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है और, महिलाओं के खिलाफ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक। अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है। समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें – देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे।
अब तक क्या हुआ
गौरतलब है कि मंगलवार की रात सेना दो ट्रेनी अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ नाइट ड्राइव पर गए थे। जामगेट की खूबसूरत वादियों में जाकर दोनों बैठे थे, तभी कुछ लोग वहां आ गए। पुलिस के मुताबिक उनलोगों ने उनके साथ लूटपाट की। इसके बाद एक अधिकारी और एक महिला को लेकर वो अपने साथ चले गए। साथ ही कहा कि 10 लाख रुपए लेकर आओ। पुलिस के मुताबिक सभी आसपास के गांवों के हैं। आर्मी के ट्रेनी अफसरों को आशंका है कि उसके महिला मित्र के साथ आरोपियों ने गलत किया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments