Ayushman Yojana: मोदी कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में देश के 70 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को केंद्र सरकार की ओर से सौगात दी गई है. केंद्र सरकार 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है. सरकार के इस पहल से 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य 4.5 करोड़ परिवारों के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये के निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है. सरकार ने कहा है कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा.
70 साल पार हर बुजुर्ग को 5 लाख तक फ्री इलाज
केंद्र की मंजूरी के साथ ही अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के कोई भी वरिष्ठ नागरिक एबी पीएम-जेएवाई योजना का लाभ उठा सकते हैं. एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का अतिरिक्त टॉप अप कवर मिलेगा. सबसे बड़ी बात की अगर 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक केंद्र सरकार की किसी और स्वास्थ्य योजना के लाभुक है और वो आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के इच्छुक है तो वो इसमें स्विच कर सकते हैं.
#WATCH | After the Cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “It has been decided to cover our senior citizens who are more than 70 years old under universal health coverage, Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana. This is a very big decision. There is a great… pic.twitter.com/LwwMgiSx3Z
— ANI (@ANI) September 11, 2024 एबी पीएम-जेएवाई का विकल्प चुनने का मौका
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 70 साल या इससे अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे. बयान में कहा गया कि जो लोग पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना को चुन सकते हैं या एबी पीएम-जेएवाई का विकल्प चुन सकते हैं.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि हम हर भारतीय के लिए सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसी को लेकर कैबिनेट ने 70 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को हेल्थ कवरेज देने के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के दायरे का और विस्तार करने का निर्णय लिया गया. यह योजना छह करोड़ नागरिकों की गरिमा, उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
Also Read: AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवी लिस्ट, 70 उम्मीदवारों का किया ऐलान
Comments