न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 11 Sep 2024 08: 41 PM IST
आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने युवक से 20 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके कारण उसने आत्मग्लानि में आकर फांसी लगाई। इन आरोपों से आक्रोशित परिजन और समाज के लगभग 50 लोग थाने के सामने इकट्ठा हो गए। थाने के सामने बैठे हुए लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सतना शहर में कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली निवासी एक युवक ने घर में आत्महत्या कर ली। घटना के अगले दिन जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने शव को दाह संस्कार ले जाने के बजाय मंगलवार को परिजन शव लेकर कोलगवां थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने युवक के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया था।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने युवक से 20 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके कारण उसने आत्मग्लानि में आकर फांसी लगाई। इन आरोपों से आक्रोशित परिजन और समाज के लगभग 50 लोग थाने के सामने इकट्ठा हो गए। उन्होंने शव सड़क पर रखकर दो घंटे तक चक्का जाम किया, जिससे रीवा रोड पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इस दौरान महिलाएं और बच्चे सड़क पर बैठ गए और यातायात ठप हो गया। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अस्थाई रूप से सीताराम पेट्रोल पंप से सिंधी कैंप होते हुए ट्रैफिक डायवर्ट किया। इसके बाद ही एंबुलेंस और अन्य यात्री वाहन अपने गंतव्य पर पहुंच सके। जाम के कारण बस स्टैंड, गहरानाला और फ्लाईओवर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं।
हाल ही में जेल से बाहर आया था आरोपी
दरअसल, मृतक की पहचान अभिषेक पटेल के रूप में हुई है, जो बछरा निवासी प्रेमलाल का पुत्र था, जो उतैली में रह रहा था। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, डकैती, ऑर्म्स एक्ट समेत कुल सात अपराध थाने में दर्ज हैं। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था। रविवार शाम अभिषेक पटेल थाने गया था, जहां नारायण तालाब उतैली निवासी एक आरोपी से मुलाकात की और वीडियो बनाने लगा। इस पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया। इसके बाद अभिषेक घर लौट आया और आत्महत्या कर ली।
लॉ एंड ऑर्डर की बनी स्थिति
कोलगवां थाना क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने पर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार और कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक पक्ष के विरोध को देखते हुए पुलिस लाइन से आधा सैकड़ा जवान, व्रज वाहन और टीआई ट्रैफिक सुनीता पटेल ने भी मोर्चा संभाला। सीएसपी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
बहन ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
मृत युवक की बहन आंचल पटेल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आंचल ने कहा कि थाने के एक एएसआई ने पहले अभिषेक के साथ मारपीट की और फिर उसे प्रताड़ित किया। इसके बाद रिहाई के एवज में 20 हजार रुपये भी लिए। आंचल ने दावा किया कि उसने खुद रुपये देने थाने जाकर भाई की रिहाई कराई थी। आंचल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रताड़ना के कारण अभिषेक परेशान था, जिससे उसने आत्महत्या कर ली। उनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
वहीं, मामले पर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि थाना कोलगवां क्षेत्र में अभिषेक पटेल निवासी उतैली के विरुद्ध छह अपराध थाना कोलगवां में पंजीबद्ध हैं। एक लूट के मामले में वह पूर्व में गिरफ्तार हुआ था। उसी अपराध का एक आरोपी परसों गिरफ्तार हुआ था। उसी में संभवत: अभिषेक पटेल अपने साथी के लिए थाने आया था। इसके बाद कल अभिषेक पटेल ने घर में आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से उसने आत्महत्या की है। उसी मांग को लेकर शव रखकर चक्का जाम किया था, पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुल गया है। मामले पर निष्पक्ष जांच कराकर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments