car-driving-tips:-बरसात-में-चला-रहे-हैं-मेन्युअल-गियर-वाली-कार,-तो-इन-चार-खास-बातों-का-रखें-ध्यान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Wed, 11 Sep 2024 11: 49 AM IST बरसात के दौरान मेन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते वक्त गलती से भी ये काम नहीं करने चाहिए। वरना कार को भारी नुकसान हो सकता है। आगे खबर में जानिए बरसात के दौरान किन चीजों का खास ख्याल रखना है।  Car Driving Tips - फोटो : FREEPIK विस्तार Follow Us देश के आधे से ज्यादा राज्यों में अभी भी बारिश का दौर चल रहा है। मानसून की बरसात कभी भी हो सकती है, बारिश के वक्त सड़क पर कार चलाना आम दिनों के मुकाबले थोड़ा अधिक कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर आपके मेन्युअल गियरबॉक्स वाली कार है तो दिक्कत और बढ़ जाती है। मेन्युअल कार को बरसात के दौरान चलाते वक्त कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना कार में बड़ी दिक्कत हो सकती है।  गियरबॉक्स का सही इस्तेमाल बरसात के दौरान अक्सर सड़कों पर पानी भर जाता है। ऐसे में कार चलाते वक्त गियरबॉक्स को संभालकर चलाना चाहिए। दरअसल, काफी लोग मेन्युअल कार के गियरबॉक्स का इस्तेमाल करते वक्त अपना हाथ उस पर ही रख लेते हैं। अगर इस आदत को लंबे समय तक किया जाए तो इससे गियरबॉक्स में खराबी आ सकती है।  ब्रेक सिस्टम में परेशानी बारिश में कई वाहन चालक बार-बार ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे की वजह भी है कि सड़कों पर पानी भरा होता है. जिस वजह से कार को बार-बार रोकना पड़ता है। मगर ऐसा करने से ब्रेक पैडल पर बुरा असर पड़ सकता है। काफी लोग अपना पैर लगातार ब्रेक पैडल पर रखते हैं, इस वजह से ब्रेक प्लेट जल्दी टूट सकती है। अगर आप भी यह गलती करते हैं तो इसे सुधार लें। क्लच प्लेट का ध्यान अगर आप बारिश के दौरान कार रोकने के लिए क्लच का भी इस्तेमाल करते हैं तो इससे क्लच प्लेट में जल्दी खराबी आ सकती है। ऐसे में बारिश के दौरान ज्यादा बार कार रोकने के लिए क्लच प्लेट का संभालकर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से गाड़ी का क्लच लंबे समय तक आसानी से चल जाएगा।  एक्सलेरेटर का संभालकर करें इस्तेमाल बरसात के दौरान कई वाहन चालक गाड़ी को अक्सर धीमा करते हैं, क्योंकि ट्रैफिक की स्थिति काफी खराब हो जाती है। हालांकि, जब कार ट्रैफिक से निकलती है तो अधिकतर कार चालक गाड़ी की गति बढ़ाने के लि कार के एक्सलेरेटर का इस्तेमाल करते हैं। मगर ऐसा करने से एक्सलेरेटर पर अचानक से दबाव पड़ता है। कई बार ऐसा करने से एक्सलेरेटर की क्षमता भी कमजोर हो जाती है। हालांकि, बारिश में इस बात का ज्यादा ध्यान रखना होता है, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Wed, 11 Sep 2024 11: 49 AM IST

बरसात के दौरान मेन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते वक्त गलती से भी ये काम नहीं करने चाहिए। वरना कार को भारी नुकसान हो सकता है। आगे खबर में जानिए बरसात के दौरान किन चीजों का खास ख्याल रखना है।  Car Driving Tips – फोटो : FREEPIK

विस्तार Follow Us

देश के आधे से ज्यादा राज्यों में अभी भी बारिश का दौर चल रहा है। मानसून की बरसात कभी भी हो सकती है, बारिश के वक्त सड़क पर कार चलाना आम दिनों के मुकाबले थोड़ा अधिक कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर आपके मेन्युअल गियरबॉक्स वाली कार है तो दिक्कत और बढ़ जाती है। मेन्युअल कार को बरसात के दौरान चलाते वक्त कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना कार में बड़ी दिक्कत हो सकती है। 

गियरबॉक्स का सही इस्तेमाल बरसात के दौरान अक्सर सड़कों पर पानी भर जाता है। ऐसे में कार चलाते वक्त गियरबॉक्स को संभालकर चलाना चाहिए। दरअसल, काफी लोग मेन्युअल कार के गियरबॉक्स का इस्तेमाल करते वक्त अपना हाथ उस पर ही रख लेते हैं। अगर इस आदत को लंबे समय तक किया जाए तो इससे गियरबॉक्स में खराबी आ सकती है। 

ब्रेक सिस्टम में परेशानी बारिश में कई वाहन चालक बार-बार ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे की वजह भी है कि सड़कों पर पानी भरा होता है. जिस वजह से कार को बार-बार रोकना पड़ता है। मगर ऐसा करने से ब्रेक पैडल पर बुरा असर पड़ सकता है। काफी लोग अपना पैर लगातार ब्रेक पैडल पर रखते हैं, इस वजह से ब्रेक प्लेट जल्दी टूट सकती है। अगर आप भी यह गलती करते हैं तो इसे सुधार लें।

क्लच प्लेट का ध्यान अगर आप बारिश के दौरान कार रोकने के लिए क्लच का भी इस्तेमाल करते हैं तो इससे क्लच प्लेट में जल्दी खराबी आ सकती है। ऐसे में बारिश के दौरान ज्यादा बार कार रोकने के लिए क्लच प्लेट का संभालकर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से गाड़ी का क्लच लंबे समय तक आसानी से चल जाएगा। 

एक्सलेरेटर का संभालकर करें इस्तेमाल बरसात के दौरान कई वाहन चालक गाड़ी को अक्सर धीमा करते हैं, क्योंकि ट्रैफिक की स्थिति काफी खराब हो जाती है। हालांकि, जब कार ट्रैफिक से निकलती है तो अधिकतर कार चालक गाड़ी की गति बढ़ाने के लि कार के एक्सलेरेटर का इस्तेमाल करते हैं। मगर ऐसा करने से एक्सलेरेटर पर अचानक से दबाव पड़ता है। कई बार ऐसा करने से एक्सलेरेटर की क्षमता भी कमजोर हो जाती है। हालांकि, बारिश में इस बात का ज्यादा ध्यान रखना होता है, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है।