damoh-news:-चालक-ने-उफनते-पुल-से-निकाली-बस,-कलेक्टर-ने-परमिट-निलंबित-कर-ड्राइवर-पर-कार्रवाई-के-दिए-निर्देश
पुल से निकलती बस - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us दमोह जिले के हटा में एक बस चालक ने पानी में डूबे पुल को पार कर दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में डाली। गनीमत रही की बस पुल पार कर निकल गई। ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जानकारी जैसे ही कलेक्टर सुधीर कोचर को हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को बस जब्त करने और आरटीओ को बस का परमिट निलंबित कर ब्लैक लिस्टिड कर चालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, सीताराम ट्रैवल्स की कंपनी की यात्री बस है। जो छतरपुर से पटेरा आवागमन करती है। बुधवार दोपहर हटा के वर्धा गांव के पास सोनार नदी पर बने पुल पर नदी का पानी आ चुका था और लोगों को ऐसे में आवागमन की मनाही की गई थी। लेकिन पटेरा तरफ आ रही इस बस के चालक ने लापरवाही करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डाली और पुल को पार कर दिया। बीते 24 घंटे में जिले में आठ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिले के सतधरू, पगरा, साजली नदी पर बनाए गए डेमो के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे नदियों उफान पर है। जिले भर में कहीं लोगों के घरों में पानी भर गया है तो कहीं पुलिस चौकी डूब रही है। जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है। इसी बीच बस चालक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई। पुल पानी में पूरा डूबा था यदि बीच में बस नदी में बह जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। एएसपी संदीप मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की जिसके भी थाना क्षेत्र से यह बस गुजरते हुए निकले उसे तत्काल रोककर चालक पर मामला दर्ज कर बस को पकड़ा जाए, लेकिन बस छतरपुर की ओर निकल चुकी थी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को इस लापरवाही की जानकारी लगी तो उन्होंने आरटीओ को बस का परमट निलंबित कर ब्लैक लिस्टिड करने और चालक पर मामला दर्ज करने निर्देश दिए।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुल से निकलती बस – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

दमोह जिले के हटा में एक बस चालक ने पानी में डूबे पुल को पार कर दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में डाली। गनीमत रही की बस पुल पार कर निकल गई। ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जानकारी जैसे ही कलेक्टर सुधीर कोचर को हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को बस जब्त करने और आरटीओ को बस का परमिट निलंबित कर ब्लैक लिस्टिड कर चालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, सीताराम ट्रैवल्स की कंपनी की यात्री बस है। जो छतरपुर से पटेरा आवागमन करती है। बुधवार दोपहर हटा के वर्धा गांव के पास सोनार नदी पर बने पुल पर नदी का पानी आ चुका था और लोगों को ऐसे में आवागमन की मनाही की गई थी। लेकिन पटेरा तरफ आ रही इस बस के चालक ने लापरवाही करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डाली और पुल को पार कर दिया।

बीते 24 घंटे में जिले में आठ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिले के सतधरू, पगरा, साजली नदी पर बनाए गए डेमो के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे नदियों उफान पर है। जिले भर में कहीं लोगों के घरों में पानी भर गया है तो कहीं पुलिस चौकी डूब रही है। जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है। इसी बीच बस चालक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई। पुल पानी में पूरा डूबा था यदि बीच में बस नदी में बह जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी।

एएसपी संदीप मिश्रा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की जिसके भी थाना क्षेत्र से यह बस गुजरते हुए निकले उसे तत्काल रोककर चालक पर मामला दर्ज कर बस को पकड़ा जाए, लेकिन बस छतरपुर की ओर निकल चुकी थी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को इस लापरवाही की जानकारी लगी तो उन्होंने आरटीओ को बस का परमट निलंबित कर ब्लैक लिस्टिड करने और चालक पर मामला दर्ज करने निर्देश दिए।

Posted in MP