नाले में बहे युवक की तलाश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले में मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिश से जिले के नदी नाले पानी से सराबोर हैं। लगातार बारिश के इस दौर में पूरा क्षेत्र जलमग्न है। नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। इसी बीच सागर जिले की गढ़ाकोटा तहसील के ग्राम मडिया अग्रसेन में नाले में एक युवक के बहने की खबर सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और युवक की तलाश शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह एक युवक ग्राम से निकले नाले के पास निस्तार के लिए गया था। जहां नाले में तेज बहाव के कारण वह बह गया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम के सरपंच को दी। सरपंच प्रीतम सिंह लोधी ने गढ़ाकोटा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ट्रैक्टर पर सवार होकर घटना स्थल पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से बहे युवक को तलाशने का प्रयास किया नाले के बहाव में बहे।
युवक का नाम बाबू लोधी पिता रघुनाथ लोधी उम्र 25 वर्ष बताया गया है। ग्रामीणों के द्वारा युवक को मानसिक बीमारी से पीड़ित होना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। नाले में बहने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उसकी तलाश के प्रयास किए गए हैं। आसपास के क्षेत्र में सूचना दी गई है। सागर से एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है। खबर लिखे जाने तक लापता युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
Comments