न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 09 Sep 2024 06: 18 PM IST
त्योहारी सीजन में भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 9 सितंबर से 31 दिसंबर तक सामान्य श्रेणी के 5 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इधऱ बगैर टिकट लेकर यात्रा कर रहे 196 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है। इंटरसिटी एक्सप्रेस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
त्योहारी सीजन में प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए, गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 9 सितंबर से 31 दिसंबर तक सामान्य श्रेणी के 5 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। इस परिवर्तन के बाद गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 16 सामान्य श्रेणी, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 2 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा के बाद सीधे करीब 500 से अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी। इधर किला बंदी टिकट चेकिंग में बगैर टिकट लेकर यात्रा कर रहे 196 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है।
चलाकर अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा करते पकडे
10 गाड़ियों में चेक किया यात्रियों के टिकट
भोपाल मंडल के नर्मदापुरम स्टेशन पर 24 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये गए इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें। इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली पश्चिम मध्य गाडि़यों में जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 82 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 42,110/ बतौर जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 97 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 40,185 बतौर जुर्माना वसूल किया गया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 05 यात्रियों से रुपये 1000 वसूल किया गया, स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 12 यात्री से 1350 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई।
84 हजार से ज्यादा का मिला राजस्व
इस प्रकार नर्मदापुरम स्टेशन पर चलाये गए क़िलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 196 मामलों से कुल रुपये 84,645 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतिक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्री IRCTC वेबसाइट एप एवं UTS एप का उपयोग कर स्वयं भी टिकट बुक कर सकते है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments