नए बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर मेें बरसों के बाद नए बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू हुआ हैै। नायता मुंडला में 30 करोड़ की लागत से बने बस स्टेशन के मार्गों की हालत अभी खराब है और वहां तक पहुंचने के लिए लोक परिवहन की व्यवस्था भी नहीं है, लेकिन प्रशासन चाहता था कि बसों का संचालन वहां से हो।
सोमवार को बगैर किसी तामझाम व लोकार्पण के बस स्टेशन शुरू हो गया। इंदौर से आसपास के नगरों तक चलने वाली एआईसीटीएसएल की सिटी बसों का संचालन भी नायता मुंडला सेे होने लगा है। अभी तक यह बसे नवरतन बाग से होता था। निजी बसों आपरेटर भी मान गए और उनकी बसें भी बस स्टेशन पर सोमवार को पहुंची।
सुबह दूसरे शहरों से आई बसें जब नायता मुंडला बस स्टेशन पर पहुंची तो याात्रियों को भी परेशानी हुई,क्योकि वहां से आटो रिक्शा और लोक परिवहन के साधन पर्याप्त नहीं थे। यह बस स्टेशन भी शहर के दूसरे बस स्टेशनों की तुलना में दूर है। वहां से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में किराया भी ज्यादा लगा।
यात्रियों का कहना था कि बस संचालकों को पिक एंड ड्राप की सुविधा शुरू कराना चाहिए, ताकि यात्रियों को आसानी हो। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के शहरों तक जाने वाली बसों का संचालन इस स्टेशन से होगा।
अगले साल तक कुर्मेडी में टंट्या मामा बस स्टेशन शुरू हो रहा हैै। इस बस स्टेशन की क्षमता 200 बसों की है। यह इंदौर का सबसे बड़ा बस स्टेशन होगा। इंदौर में पहले गंगवाल, सरवटे और नवलखा बस स्टेशन बने थे। इसके अलावा तीन इमली और राजीव गांधी चौराहा से अस्थाई बस स्टैंडों से भी बसों का संचालन होता हैै।
Comments