भोपाल के कार्यक्रम में शामिल हुए सुधांशु द्विवेदी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आरोग्य भारती के 10वें वार्षिक व्याख्यानमाला के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की समस्या केवल चेहरा चुनने की नहीं है, बल्कि उनके असली चेहरे और मुखौटों की भी है। कांग्रेस का सैद्धांतिक और राजनीतिक चेहरा समझना मुश्किल है क्योंकि वे अपने चेहरे के पीछे कई मुखौटे पहनते हैं। जनता उनके चाल, चरित्र और चिंतन को भलीभांति पहचान चुकी है।
त्रिवेदी ने टीएमसी सांसद के इस्तीफे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि टीएमसी के अंदर से ही सवाल उठने लगे हैं। शुभेंदु शेखर पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं और अब टीएमसी में अंदरुनी उंगली उठना शुरू हो गई है, जो पार्टी में विभाजन के संकेत हैं।
अखिलेश यादव पर हमला
उत्तर प्रदेश में पत्थरबाजी के मामले पर अखिलेश यादव के बयान को लेकर त्रिवेदी ने कहा कि एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव कांग्रेस को ‘चालू’ कहते थे और कांग्रेस उन्हें ‘चिरकुट’। लेकिन जब बात आतंकवाद और पत्थरबाजों की आती है, तो ये लोग एक-दूसरे को चंदन लगाते हैं। उनका अपराधियों के साथ लैला-मजनूं जैसा रिश्ता है।
दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष
दिग्विजय सिंह की मांगों को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिग्विजय सिंह अपनी विचित्र मांगों के लिए जाने जाते हैं। 26/11 के हमले के समय जब उनकी सरकार कह रही थी कि यह आतंकवादी हमला है, तब दिग्विजय सिंह आरएसएस को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे। उनकी इन अजीब मांगों के कारण उन पर टिप्पणी करना मुश्किल है।
Comments