भीड़ ट्राला चालक को पीटा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
हिमाचल प्रदेश से इंदौर जा रहे ट्रॉला ने घट्टिया थाना क्षेत्र के पिपलई मेन रोड पर 5 गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में चार गोवंश की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक कुलदीप सिंह को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। गंभीर चोटें आने के बाद पुलिस ने कुलदीप को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाद भीड़ में से किसी ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
जानाकरी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे हिमाचल प्रदेश से ट्राला लेकर इंदौर जा रहे ड्राइवर ने घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलई मेन रोड पर पांच गोवंश को टक्कर मारी। जिनमें से 4 की मौत हो गई। लोगों ने ट्रॉला चालक को पकड़कर उसकी इतनी पिटाई कर दी कि उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि पिपलई मेन रोड से गुजर रहे ट्रॉला क्रमांक एचपी 12 क्यू 5172 के चालक ने रोड पर घूम रहे 5 गोवंश को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 4 गोवंश की मौत हो गई। यह देख आसपास के लोगों ने ट्राला चालक कुलदीप सिंह 50 वर्ष निवासी राजपुरा हिमाचल प्रदेश को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। कुलदीप का सिर फूट गया और उसकी पीट व हाथ पैरों में डंडों से चोट के निशान हैं। भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने पुलिस व एम्बुलेंस को भी फोन किया। पुलिस ने कुलदीप को घायल हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
मोबाइल और रुपये भी छीने
जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे ड्राइवर कुलदीप ने बताया कि उनके ट्रक के आगे ट्रक चल रहे थे। मेरे ट्रक से एक गोवंश टकराया था, जबकि अन्य गोवंश दूसरे ट्रक से टकराए थे। बावजूद इसके भीड़ ने मारपीट कर मेरा सिर फोड़ दिया। मोबाइल और सात हजार रुपये भी छीन लिए और कपड़े फाड़ दिए।
Comments