इंदौर से जुड़ेे प्रोजेक्टों पर होगा मंथन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के प्रभारी मंत्री के रुप में मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को इंदौर के विकास को लेकर बैठक लेंगे। इस बैठक में अफसरों के अलावा शहर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बैैठक के लिए अफसरों ने तैयारियां की है।
सुबह साढ़े दस बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री इस बैैठक मेें शामिल होंगे और इंदौर के प्रोजेक्टों की समीक्षा कर सकेंगे। बैठक मेें इंदौर के पश्चिमी बायपास, अहिल्या पथ, मेट्रोपाॅलिटिन सिटी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
जिले के प्रभारी मंत्री के रुप मेें यह उनकी पहली बड़ी बैठक हैै। इससे पहले उन्होंने विमानतल पर जलजमाव को लेकर अफसरों की बैठक ली थी और फिर से ट्रैफिक जाम और जलजमाव नहीं होने की चेतावनी अफसरों को थी।
वे करीब डेढ़ घंटे इंदौर मेें रुकेंगे। इसके बाद वे खंडवा जिले के खालवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और मंत्री विजय शाह के निवास पर जाकर उनके बड़े भाई अजय शाह के निधन पर शोक भी व्यक्त करेंगे।
यह है इंदौर से जुड़े मुद्दे
-इंदौर का मास्टर प्लान अभी तक घोषित नहीं हुआ है। उपनगरों को जोड़कर नए सिरे से प्लान तैयार करने की कवायद हो रही हैै।
-इंदौर के एलिवेटेड काॅरिडोर का प्रोजेक्ट अधर है। सर्वे में ट्रैफिक कम होने के कारण वह उपयोगी साबित नहीं हो रहा है।
-मेट्रो के रुट में बदलाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। केंद्र के नोटिफिकेशन में रुट मेें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
-मास्टर प्लान के कुछ मार्गों का अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है।
Comments