थाना इंदरगंज। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस के बीच गाली गलौज और झुमाझटकी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर सहित दो आरक्षण को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर और पुलिस आरक्षकों के बीच किसी सटोरियों को लेकर विवाद हुआ था।यह झगड़ा सार्वजनिक हो गया। उसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इन पर कार्रवाई की है।
बता दें इंदरगंज थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाहा और आरक्षक राम किशोर यादव व पुष्पेंद्र लोधी के बीच सटोरियों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरक्षण और सब इंस्पेक्टर की बीच जमकर गाली गलौज और झुमाझाटकी हुई। उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने बीच बचाव कराया।
ऐसा पता लगा है कि पूरा विवाद एक सटोरियों को लेकर हुआ। सटोरियों से आने वाले हिसाब किताब में कुछ गड़बड़ आने पर सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर में विवाद हुआ। आरक्षक का आरोप है कि पहले सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाहा ने उनको गाली गलौज देकर बातचीत की थी उसके बाद उन्होंने भी गाली दी।गाली गलौज का वीडियो जब पुलिस के बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है।फिलहाल पुलिस का कहना है कि विवाद का क्या कारण था इसकी जांच की जा रही है सब इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षक का आचरण गलत पाया गया इस कारण उन्हें लाइन अटैच किया गया है।
Comments