विस्तार Follow Us
उमरिया जिले में पुलिस अधिकारियों के बेटों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम मेढ़की में पुलिस अधिकारी के दो बेटे ने अपने एक साथी साथ देर रात एक घर में घुसकर किसान और उसके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में थे। आरोपी जिस कार से वारदात को अंजाम देने गए थे, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शराब की बोतलें दिखाई दे रही हैं। आरोपियों के पिता महेंद्र सिंह वर्तमान में सतना जिला में सीएसपी (सिटी सर्कल पुलिस) के पद पर तैनात हैं। पूर्व में वे शहडोल जिले के बुढ़ार थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। उनका मकान शहडोल में ही स्थित है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के मेढ़की गांव में रहने वाले शहबाज खान पिता लल्लन खान ने अपने परिजनों के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वतन प्रताप सिंह और मोनू सिंह पुत्र महेंद्र सिंह अपने साथी गोलू बर्मन के साथ बीती रात करीब डेढ़ बजे उनके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया।
दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने पैसे के लेन-देन की बात करते हुए गाली-गलौज शुरू की और फिर मारपीट शुरू कर दी। पत्नी और पिता उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। चीख-पुकार सुनकर उसका भाई और अन्य परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और जैसे बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments