tb-elimination:-टीबी-की-असरदार-कम-खर्चीला-इलाज-देश-में-जल्द
TB Elimination: देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वैश्विक स्तर पर सतत विकास लक्ष्य के तहत टीबी का उन्मूलन वर्ष 2030 तक रखा गया है. देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन योजना के तहत बीपीएएलएम प्रक्रिया को मल्टी-ड्रग-रेसिस्टेंट ट्यूबरक्लोसिस(एमडीआर-टीबी) को मंजूरी दी है. इस प्रक्रिया के तहत टीबी का इलाज बेहतर तरीके से कम समय में हो सकेगा. इस प्रक्रिया में टीबी की नयी दवा प्रीटोमैनिड के साथ बेडाक्वीलीन और लाइनजोलिड के साथ दिया जायेगा. प्रीटोमैनिड के उपयोग का लाइसेंस पूर्व में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दिया गया है. बीपीएएलम में चार दवाओं बेडाक्वीलिन, प्रीटोमैनिड, लाइनजोलिड और मोक्सीफ्लॉक्ससिन का कॉम्बिनेशन होगा. यह प्रक्रिया काफी असरदार, सुरक्षित और जल्दी इलाज में सहायक है. परंपरागत एमडीआर-टीबी के इलाज में कम से कम 20 महीने का समय लग जाता है और दवा के साइड इफेक्ट काफी गंभीर होता है. नयी इलाज प्रक्रिया में ड्रग रेसिस्टेंट टीबी का इलाज 6 महीने में हो सकेगा और इसमें सफलता की दर भी काफी अधिक है. इस प्रक्रिया से देश में 75 हजार ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीजों का इलाज कम समय में हो सकेगा और पैसे की भी बचत होगी.  लंबी प्रक्रिया के बाद मिली है मंजूरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने हेल्थ रिसर्च विभाग के साथ सलाह-मशविरा के बाद टीबी के नये इलाज की प्रक्रिया को मंजूरी दी है. इस प्रक्रिया की समीक्षा विशेषज्ञों ने कई स्तर पर की. सबूतों की गहन पड़ताल की गयी. साथ ही इस प्रक्रिया को हेल्थ टेक्नोलॉजी एसेसमेंट किया गया. प्रक्रिया को सुरक्षित और कम खर्च वाला पाया गया. इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद देश को टीबी मुक्त करने का अभियान तेज होगा. मंत्रालय का सेंट्रल टीबी विभाग इलाज की नयी प्रक्रिया को लागू करने की दिशा में योजना बना रहा है. इस बाबत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बातचीत की जा रही है ताकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का क्षमता विकास हो सके. देश में टीबी लैब का बड़ा नेटवर्क है. 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TB Elimination: देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वैश्विक स्तर पर सतत विकास लक्ष्य के तहत टीबी का उन्मूलन वर्ष 2030 तक रखा गया है. देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन योजना के तहत बीपीएएलएम प्रक्रिया को मल्टी-ड्रग-रेसिस्टेंट ट्यूबरक्लोसिस(एमडीआर-टीबी) को मंजूरी दी है. इस प्रक्रिया के तहत टीबी का इलाज बेहतर तरीके से कम समय में हो सकेगा. इस प्रक्रिया में टीबी की नयी दवा प्रीटोमैनिड के साथ बेडाक्वीलीन और लाइनजोलिड के साथ दिया जायेगा. प्रीटोमैनिड के उपयोग का लाइसेंस पूर्व में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दिया गया है. बीपीएएलम में चार दवाओं बेडाक्वीलिन, प्रीटोमैनिड, लाइनजोलिड और मोक्सीफ्लॉक्ससिन का कॉम्बिनेशन होगा. यह प्रक्रिया काफी असरदार, सुरक्षित और जल्दी इलाज में सहायक है. परंपरागत एमडीआर-टीबी के इलाज में कम से कम 20 महीने का समय लग जाता है और दवा के साइड इफेक्ट काफी गंभीर होता है. नयी इलाज प्रक्रिया में ड्रग रेसिस्टेंट टीबी का इलाज 6 महीने में हो सकेगा और इसमें सफलता की दर भी काफी अधिक है. इस प्रक्रिया से देश में 75 हजार ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीजों का इलाज कम समय में हो सकेगा और पैसे की भी बचत होगी. 

लंबी प्रक्रिया के बाद मिली है मंजूरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने हेल्थ रिसर्च विभाग के साथ सलाह-मशविरा के बाद टीबी के नये इलाज की प्रक्रिया को मंजूरी दी है. इस प्रक्रिया की समीक्षा विशेषज्ञों ने कई स्तर पर की. सबूतों की गहन पड़ताल की गयी. साथ ही इस प्रक्रिया को हेल्थ टेक्नोलॉजी एसेसमेंट किया गया. प्रक्रिया को सुरक्षित और कम खर्च वाला पाया गया. इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद देश को टीबी मुक्त करने का अभियान तेज होगा. मंत्रालय का सेंट्रल टीबी विभाग इलाज की नयी प्रक्रिया को लागू करने की दिशा में योजना बना रहा है. इस बाबत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बातचीत की जा रही है ताकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का क्षमता विकास हो सके. देश में टीबी लैब का बड़ा नेटवर्क है.