sagar-news:-कूड़ो-में-सागर-लगातार-नौवीं-बार-चैम्पियन,-सागर-के-अक्षय-कुमार-खेलेंगे-इंटरनेशनल-टूर्नामेंट
विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल (आईपीएस) इंदौर में 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों के लगभग 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। सागर नौवीं बार लगातार ओवरऑल चैम्पियन बना है। सागर के अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सागर के 82 कूडो खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और 78 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सागर को लगातार 9वीं बार ओवरऑल चैंपियन बनाया। द्वितीय स्थान पर भोपाल और तृतीय स्थान पर रीवा जिला रहा। सागर के खिलाड़ियों ने 35 स्वर्ण, 20 रजत और 22 कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और बॉलीवुड अभिनेता सौरभ गुर्जर थे, जबकि विशिष्ट अतिथि आई. पी. एस. की प्राचार्या श्रीमती सुधा पाण्डे और कूडो स्पोर्ट्स कोटे से नियुक्त आयकर अधिकारी मों. सोहेल खान थे।  सौरभ गुर्जर ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब खेलों के माध्यम से दौलत और शोहरत दोनों कमाई जा सकती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि अपने प्रयासों में सौ प्रतिशत लगाएं, तभी सफलता मिलेगी। कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद ऐज़ाज़ खान ने अतिथियों को कूडो और प्रतियोगिता की जानकारी दी। सचिव हरिकांत तिवारी और कोषाध्यक्ष नीरज यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन संयुक्त सचिव आमिर ने किया। सागर की पुरुष टीम के कोच शुभम राठौर और बालिका टीम की कोच मेघा भोजक थीं। सभी विजयी खिलाड़ी 5 नवंबर से आयोजित राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सागर के अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल (आईपीएस) इंदौर में 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों के लगभग 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। सागर नौवीं बार लगातार ओवरऑल चैम्पियन बना है। सागर के अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सागर के 82 कूडो खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और 78 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सागर को लगातार 9वीं बार ओवरऑल चैंपियन बनाया। द्वितीय स्थान पर भोपाल और तृतीय स्थान पर रीवा जिला रहा। सागर के खिलाड़ियों ने 35 स्वर्ण, 20 रजत और 22 कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और बॉलीवुड अभिनेता सौरभ गुर्जर थे, जबकि विशिष्ट अतिथि आई. पी. एस. की प्राचार्या श्रीमती सुधा पाण्डे और कूडो स्पोर्ट्स कोटे से नियुक्त आयकर अधिकारी मों. सोहेल खान थे। 

सौरभ गुर्जर ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब खेलों के माध्यम से दौलत और शोहरत दोनों कमाई जा सकती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि अपने प्रयासों में सौ प्रतिशत लगाएं, तभी सफलता मिलेगी। कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद ऐज़ाज़ खान ने अतिथियों को कूडो और प्रतियोगिता की जानकारी दी। सचिव हरिकांत तिवारी और कोषाध्यक्ष नीरज यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन संयुक्त सचिव आमिर ने किया। सागर की पुरुष टीम के कोच शुभम राठौर और बालिका टीम की कोच मेघा भोजक थीं। सभी विजयी खिलाड़ी 5 नवंबर से आयोजित राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सागर के अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Posted in MP