साध्वी पर गबन का आरोप। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा के श्री राम जानकी मंदिर लोनी कला के महंत कनक बिहारी दास जी महाराज के खाते से फर्जी नॉमिनी बनकर 90 लाख रुपये हड़पने वाली कथित साध्वी रीना रघुवंशी परिवार सहित फरार हो गई है, जिसकी तलाश जारी है। भोपाल में जिस पते पर रीना रघुवंशी का परिवार रहता था वहां ताला लगा हुआ है। सुनने में आ रहा है कि रीना रघुवंशी का पूरा परिवार पुलिस के घर से रीना की छोटी बहन के पास साउथ अफ्रीका भाग गया है। वहीं, इस घटना के बाद चोरई पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न लग गया है।
दरअसल पुलिस को शुरुआती तौर पर जब मामले की शिकायत की गई थी तो छिंदवाड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जांच का हवाला देकर मामले में ध्यान नहीं दिया गया। बाद में जब पूरा मामला खुलकर सामने आया और 420 जैसी धाराओं में साध्वी पर मुकदमा दर्ज हुआ। उसके बाद पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की। वहीं साध्वी ने अग्रिम जमानत याचिका चौरई न्यायालय में लगाई थी, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं आप 9 सितंबर को मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होनी है।
फर्जी दस्तावेज लगाकर सिम के द्वारा यूपीआई से कर लिया ट्रांजेक्शन
दर्शन साध्वी रीना रघुवंशी ने महंत कनक बिहारी दास जी महाराज से पासपोर्ट बनाने के नाम पर उनके दस्तावेज ले लिए थे इन्हीं दस्तावेज के आधार पर उसने सिम अलॉट कर ली और खाते से यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर अपने भाई हर्ष रघुवंशी और परिचित मनीष के खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। मामला खुला तो वह पहले खुद को महंत का नॉमिनी बताने लगी, लेकिन फर्जीवाड़ा सामने आया तो परिवार समेत फरार हो गई।
सड़क हादसे में हुआ था महंत का निधन उसके बाद किया फर्जीवाड़ा
दरअसल कनक बिहारी दास जी महाराज का सड़क हादसे में निधन हो गया था। उसके बाद रीना रघुवंशी ने साध्वी वेश धारण कर उनके तमाम दस्तावेज हथिया लिए और 90 लाख रुपये की राशि हड़प कर फरार हो गई।
Comments