damoh-news:-नियमों-का-पालन-न-करने-पर-जिला-प्रशासन-ने-कोचिंग-संस्थानों-में-की-तालाबंदी,-छात्रों-ने-की-नारेबाजी
कोचिंग पर तालाबंदी, सांकेतिक चित्र विस्तार Follow Us दमोह शहर में संचालित होने वाले कई कोचिंग संस्थान द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा कई कोचिंग संस्थानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई। इस दौरान काफी विरोध भी देखा गया। कोचिंग संचालक इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे तो वहीं छात्र सड़क पर बैठकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे, लेकिन जिला प्रशासन ने इन कोचिंग संचालकों की एक न सुनी और जितने लोगों को नोटिस जारी किए गए थे उन कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की गई। गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन का अमला टंडन बगीचा क्षेत्र में पहुंचा, जहां कई सारे कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं। जिन कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए थे, उन स्थानों पर जाकर तहसीलदार और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। सात कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए थे, जिन पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। इन कोचिंग संस्थानों में शासन के निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। एक कमरे में 100 से अधिक छात्रों को बैठाकर कर पढ़ाई की जा रही थी। निकलने के लिए केवल एक रास्ता था। पर्याप्त सुविधाओं का यहां पर अभाव था। जिसके चलते कोचिंग संस्थान के संचालकों को पहले नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद भी जब सुधार नहीं किया गया तो गुरुवार को यह कार्रवाई की गई। नगर पालिका की प्रभारी सीएमओ रितु पुरोहित ने बताया कि एक अगस्त को कोचिंग संस्थान के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे और पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा सुविधाओं में इजाफा नहीं किया गया और गुरुवार को नगर पालिका और जिला प्रशासन का अमला जिन कोचिंग संस्थानों पर पहुंचा वहां काफी अनियमितताएं पाई गई। इसके बाद इन कोचिंग संस्थानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई है। तालाबंदी की कार्रवाई से गुस्साए छात्र सड़क पर बैठ गए और काफी देर नारेबाजी करते रहे। वही कोचिंग संचालकों का कहना था कि जिला प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रहा है। यदि उनके द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो उन शासकीय कार्यालय में भी कार्रवाई की जाए जो शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। काफी देर हंगामा, प्रदर्शन होता रहा लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी कार्यवाई पूरी की। इस कार्रवाई के बाद शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के संचालकों में हड़कंप के हालात बने हुए हैं। क्योंकि शहर में 20 से अधिक कोचिंग संस्थान इस समय संचालित हो रहे हैं। जहां एक ही कमरे में बैठाकर छात्रों को ब पढ़ाई कराई जाती है। ना उनके लिए पीने के लिए पर्याप्त पानी रहता है ना आवागमन के लिए दूसरा रास्ता और ना ही वेंटिलेशन के लिए कोई व्यवस्था रहती है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोचिंग पर तालाबंदी, सांकेतिक चित्र

विस्तार Follow Us

दमोह शहर में संचालित होने वाले कई कोचिंग संस्थान द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा कई कोचिंग संस्थानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई। इस दौरान काफी विरोध भी देखा गया।

कोचिंग संचालक इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे तो वहीं छात्र सड़क पर बैठकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे, लेकिन जिला प्रशासन ने इन कोचिंग संचालकों की एक न सुनी और जितने लोगों को नोटिस जारी किए गए थे उन कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की गई।

गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन का अमला टंडन बगीचा क्षेत्र में पहुंचा, जहां कई सारे कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं। जिन कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए थे, उन स्थानों पर जाकर तहसीलदार और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। सात कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए थे, जिन पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। इन कोचिंग संस्थानों में शासन के निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। एक कमरे में 100 से अधिक छात्रों को बैठाकर कर पढ़ाई की जा रही थी। निकलने के लिए केवल एक रास्ता था। पर्याप्त सुविधाओं का यहां पर अभाव था। जिसके चलते कोचिंग संस्थान के संचालकों को पहले नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद भी जब सुधार नहीं किया गया तो गुरुवार को यह कार्रवाई की गई।

नगर पालिका की प्रभारी सीएमओ रितु पुरोहित ने बताया कि एक अगस्त को कोचिंग संस्थान के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे और पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा सुविधाओं में इजाफा नहीं किया गया और गुरुवार को नगर पालिका और जिला प्रशासन का अमला जिन कोचिंग संस्थानों पर पहुंचा वहां काफी अनियमितताएं पाई गई। इसके बाद इन कोचिंग संस्थानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई है। तालाबंदी की कार्रवाई से गुस्साए छात्र सड़क पर बैठ गए और काफी देर नारेबाजी करते रहे। वही कोचिंग संचालकों का कहना था कि जिला प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रहा है। यदि उनके द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो उन शासकीय कार्यालय में भी कार्रवाई की जाए जो शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। काफी देर हंगामा, प्रदर्शन होता रहा लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी कार्यवाई पूरी की।

इस कार्रवाई के बाद शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के संचालकों में हड़कंप के हालात बने हुए हैं। क्योंकि शहर में 20 से अधिक कोचिंग संस्थान इस समय संचालित हो रहे हैं। जहां एक ही कमरे में बैठाकर छात्रों को ब पढ़ाई कराई जाती है। ना उनके लिए पीने के लिए पर्याप्त पानी रहता है ना आवागमन के लिए दूसरा रास्ता और ना ही वेंटिलेशन के लिए कोई व्यवस्था रहती है।

Posted in MP