सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार Follow Us
सागर जिले के जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ, डॉ. लोकेंद्र शाक्य, और स्वास्थ्य कर्मी बुधवार को थाने पहुंचे। उन्होंने बीती रात अस्पताल परिसर में हुई तोड़फोड़ और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के साथ अभद्रता के मामले में आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन सौंपा।
मंगलवार रात करीब 11 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर सुधीर साहू, सुरक्षा गार्ड गोपाल लोधी और स्टाफ नर्स रीना साहू से कहा कि वे क्राइम ब्रांच के कर्मचारी हैं और स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी शोभाराम अहिरवार को पकड़ने आए हैं। डॉक्टर साहू ने उन्हें अगले दिन ऑफिस टाइम में आने की सलाह दी, क्योंकि वे इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। इस पर आरोपियों ने डॉक्टर साहू और अन्य स्टाफ के साथ गाली-गलौज की और जाते-जाते डॉक्टर की कार के कांच तोड़ दिए।
आक्रोशित डॉक्टरों की मांग
इस घटना से नाराज डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग उठाई।
थाना प्रभारी का बयान
जैसीनगर थाना प्रभारी रामदीन सिंह ने बताया कि अस्पताल में पदस्थ शोभाराम अहिरवार का अपनी पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा है। इसी सिलसिले में मोनू, संदीप और गोलू नाम के तीन युवक अस्पताल आए थे। उन्होंने स्टाफ से शोभाराम के बारे में पूछताछ की और फिर गाली-गलौज करते हुए डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ की। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments