mp-news-today-live:-मध्य-प्रदेश-ब्रेकिंग-न्यूज़,-पढ़ें-5-सितम्बर-के-मुख्य-और-ताजा-समाचार
04: 00 PM, 05-Sep-2024 MP High Court News: मिशन अस्पताल के डॉ. लाल की गलत सूचना देने पर हाईकोर्ट गंभीर, दोषी पर होगी कार्रवाई मिशन अस्पताल के संचालक डॉ. लाल के बारे में हाईकोर्ट में गलत सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता कार्यालय से पूछा है कि गलत सूचना का स्रोत कौन है, उसका नाम बताएं।  और पढ़ें 03: 55 PM, 05-Sep-2024 Damoh News: मिशन ग्रीन के तहत बेकुंठधाम की बंजर भूमि में लगाए हजारों पौधे बन गए पेड़, चारों ओर छाई हरियाली मिशन ग्रीन के संयोजक सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि अभी तक हमने शहर के अलग-अलग 80 स्थानों पर पौधरोपण किया है। अब हमारा अगला लक्ष्य शहर में दुकानों के बाहर पौधे लगाने का है। जिन दुकानों के बाहर जगह है, वहां ट्री गार्ड लगाकर बड़े पौधे रोपे जाएंगे। और पढ़ें 03: 54 PM, 05-Sep-2024 Sagar: क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, गाली-गलौज करते हुए डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ सागर जिले में क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कुछ लोगों ने स्टाफ से बदतमीजी की। फिर डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ भी की। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।   और पढ़ें 03: 51 PM, 05-Sep-2024 MP News: मृत कर्मचारियों के नाम पर निकाल लिया वेतन, 45 लाख रुपये के घोटाले में एफआईआर दर्ज मध्य प्रदेश के मंडला में बड़ा घोटाला सामने आया है। मृत कर्मचारियों के नाम पर वेतन और भत्ते का भुगतान हुआ है। 45 लाख रुपये के इस घोटाले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।  और पढ़ें 03: 47 PM, 05-Sep-2024 Indore: इंदौर से चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल सहित सात ट्रेनें कुछ दिनों के लिए रद्द, जानें क्या है वजह इंदौर से दिल्ली आने-जाने वालो के लिए थोड़ी परेशानी वाली खबर है। इंदौर से नई दिल्ली के लिए सिर्फ इंटरसिटी एक्सप्रेस (इंदौर से निजामुद्दीन) ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलेगी। 5 से 16 सितंबर तक यह ट्रेन गंगापुर, रेवाड़ी, दौसा से होते हुए नई दिल्ली चलेगी। और पढ़ें 03: 46 PM, 05-Sep-2024 Jabalpur News: स्टेट बार कार्यालय में चैम्बर देने में मनमानी, हाईकोर्ट सख्त, सचिव को किया तलब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मनमाने ढंग से स्टेट बार एसोसिएशन के कार्यालय में चैम्बर बांटने के मामले में सचिव को तलब किया है। दो वकीलों ने ही आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। इस पर यह नोटिस जारी किया गया है।  और पढ़ें 03: 41 PM, 05-Sep-2024 Sagar: शिक्षक की लगन ने बदली गांव में शिक्षा की तस्वीर, मढ़ पिपरिया में बुंदेलखंड का पूर्ण डिजिटल स्कूल सागर जिले के मढपिपलिया में शिक्षक के समर्पण और लगन ने शिक्षा की तस्वीर ही बदल दी। शिक्षक की मेहनत की बदौलत मढ़ पिपरिया का स्कूल अब बुंदलेखंड का पहला फुली डिजिटल स्कूल बन चुका है।  और पढ़ें 03: 29 PM, 05-Sep-2024 Shahdol News: कार खड़ी कर घर में भोजन करने गया था शख्स, बाहर निकला तो कार हो गई गायब शहडोल जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चोरियां हो रही हैं। एक शख्स घर के बाहर कार खड़ी कर भोजन करने गया। लौटा तो देखा कि चोरों ने उसके घर के बाहर खड़ी कार चुरा ली है।   और पढ़ें 02: 57 PM, 05-Sep-2024 Shahdol News: दो सरकारी मुलाजिमों की हत्या के बाद भी अवैध उत्खनन जारी, रेत से भरे एक ट्रैक्टर को किया जब्त शहडोल जिले में अवैध खनन रुक ही नहीं रहा है। पुलिस ने एक ट्रक को अवैध उत्खनन मामले में जब्त किया है। उसमें रेत लोड कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।  और पढ़ें 02: 36 PM, 05-Sep-2024 Shahdol News: खड़े ट्रेलर से डीजल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, कार समेत तीन लाख रुपये का माल बरामद खड़े ट्रक से डीजल चुराने वाले एक चोर गिरोह के कुछ सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीजल चोरी मे उपयोग की गई कार को भी जब्त किया है। आरोपियों से डीजल व कार समेत करीब तीन लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। और पढ़ें

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

04: 00 PM, 05-Sep-2024

MP High Court News: मिशन अस्पताल के डॉ. लाल की गलत सूचना देने पर हाईकोर्ट गंभीर, दोषी पर होगी कार्रवाई मिशन अस्पताल के संचालक डॉ. लाल के बारे में हाईकोर्ट में गलत सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता कार्यालय से पूछा है कि गलत सूचना का स्रोत कौन है, उसका नाम बताएं।  और पढ़ें

03: 55 PM, 05-Sep-2024

Damoh News: मिशन ग्रीन के तहत बेकुंठधाम की बंजर भूमि में लगाए हजारों पौधे बन गए पेड़, चारों ओर छाई हरियाली मिशन ग्रीन के संयोजक सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि अभी तक हमने शहर के अलग-अलग 80 स्थानों पर पौधरोपण किया है। अब हमारा अगला लक्ष्य शहर में दुकानों के बाहर पौधे लगाने का है। जिन दुकानों के बाहर जगह है, वहां ट्री गार्ड लगाकर बड़े पौधे रोपे जाएंगे। और पढ़ें

03: 54 PM, 05-Sep-2024

Sagar: क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, गाली-गलौज करते हुए डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ सागर जिले में क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कुछ लोगों ने स्टाफ से बदतमीजी की। फिर डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ भी की। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।   और पढ़ें

03: 51 PM, 05-Sep-2024

MP News: मृत कर्मचारियों के नाम पर निकाल लिया वेतन, 45 लाख रुपये के घोटाले में एफआईआर दर्ज मध्य प्रदेश के मंडला में बड़ा घोटाला सामने आया है। मृत कर्मचारियों के नाम पर वेतन और भत्ते का भुगतान हुआ है। 45 लाख रुपये के इस घोटाले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।  और पढ़ें

03: 47 PM, 05-Sep-2024

Indore: इंदौर से चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल सहित सात ट्रेनें कुछ दिनों के लिए रद्द, जानें क्या है वजह इंदौर से दिल्ली आने-जाने वालो के लिए थोड़ी परेशानी वाली खबर है। इंदौर से नई दिल्ली के लिए सिर्फ इंटरसिटी एक्सप्रेस (इंदौर से निजामुद्दीन) ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलेगी। 5 से 16 सितंबर तक यह ट्रेन गंगापुर, रेवाड़ी, दौसा से होते हुए नई दिल्ली चलेगी। और पढ़ें

03: 46 PM, 05-Sep-2024

Jabalpur News: स्टेट बार कार्यालय में चैम्बर देने में मनमानी, हाईकोर्ट सख्त, सचिव को किया तलब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मनमाने ढंग से स्टेट बार एसोसिएशन के कार्यालय में चैम्बर बांटने के मामले में सचिव को तलब किया है। दो वकीलों ने ही आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। इस पर यह नोटिस जारी किया गया है।  और पढ़ें

03: 41 PM, 05-Sep-2024

Sagar: शिक्षक की लगन ने बदली गांव में शिक्षा की तस्वीर, मढ़ पिपरिया में बुंदेलखंड का पूर्ण डिजिटल स्कूल सागर जिले के मढपिपलिया में शिक्षक के समर्पण और लगन ने शिक्षा की तस्वीर ही बदल दी। शिक्षक की मेहनत की बदौलत मढ़ पिपरिया का स्कूल अब बुंदलेखंड का पहला फुली डिजिटल स्कूल बन चुका है।  और पढ़ें

03: 29 PM, 05-Sep-2024

Shahdol News: कार खड़ी कर घर में भोजन करने गया था शख्स, बाहर निकला तो कार हो गई गायब शहडोल जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चोरियां हो रही हैं। एक शख्स घर के बाहर कार खड़ी कर भोजन करने गया। लौटा तो देखा कि चोरों ने उसके घर के बाहर खड़ी कार चुरा ली है।   और पढ़ें

02: 57 PM, 05-Sep-2024

Shahdol News: दो सरकारी मुलाजिमों की हत्या के बाद भी अवैध उत्खनन जारी, रेत से भरे एक ट्रैक्टर को किया जब्त शहडोल जिले में अवैध खनन रुक ही नहीं रहा है। पुलिस ने एक ट्रक को अवैध उत्खनन मामले में जब्त किया है। उसमें रेत लोड कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।  और पढ़ें

02: 36 PM, 05-Sep-2024

Shahdol News: खड़े ट्रेलर से डीजल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा, कार समेत तीन लाख रुपये का माल बरामद खड़े ट्रक से डीजल चुराने वाले एक चोर गिरोह के कुछ सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीजल चोरी मे उपयोग की गई कार को भी जब्त किया है। आरोपियों से डीजल व कार समेत करीब तीन लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। और पढ़ें

Posted in MP