ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Wed, 04 Sep 2024 06: 03 PM IST
कार के कई हिस्से काफी नाजुक होते हैं। ऐसे में कार की विंडशील्ड एक बेहद ही नाजुक पार्ट है। अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी आ गई तो इसे ठीक करवाने के लिए काफी भारी खर्चा करना पड़ सकता है। Car Care Tips – फोटो : FREEPIK
विस्तार Follow Us
कार में कई ऐसे नाजुक हिस्से होते हैं, जिन्हें काफी संभालकर इस्तेमाल करना चाहिए। यह तो आप जानते ही होंगे कि कार चलाने के लिए कई सारे पार्ट्स अपनी भूमिक निभाते हैं। मगर कुछ ऐसे हिस्से होते हैं, जो कि कार चलाने में सीधे तौर पर शामिल नहीं होते हैं, मगर उनकी भूमिका काफी अहम होती है। दरअसल, यहां पर कार की विंडशील्ड की बात कर रहे हैं। जी हां, कार की विंडशील्ड में अगर जरा सा क्रैक आऐ जाए तो इससे वाहन चालक को गाड़ी चलाने में काफी समस्या हो सकती है। ऐसे में गाड़ी की विंडशील्ड को काफी ध्यान के साथ रखना जरूरी है।
नियमित सफाई जरूरी कार की विंडशील्ड को सही स्थिति में रखने के लिए जरूरी है कि इसकी समय-समय पर सही ढंग से सफाई की जाए। अक्सर सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान सबसे पहले विंडशील्ड से ही धूल-मिट्टी या गंदगी टकराती है। अगर विंडशील्ड की सही तरीके से सफाई न की जाए तो इस पर काफी गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में गाड़ी चलाने में ड्राइवर को काफी दिक्कत हो सकती है। मगर विंडशील्ड की सफाई काफी नाजुक तरीके से करनी चाहिए, वरना इसमें दरार आ सकती है।
छोटे से छेद को न करें नजरअंदाज कार की विंडशील्ड की सेफ्टी के लिए इसमें कुछ गड़बड़ी होने पर इसे फौरन टीक करवाना चाहिए। काफी लोग कार की विंडशील्ड में छोटा सा क्रैक आने पर उसे ठीक नहीं करवाते है, ऐसे में धीरे-धीरे इसमें खाली जगह बनती जाती है। ऐसा होने से विंडशील्ड पूरी तरह से खराब हो सकती है। यही वजह है कि किसी भी छोटी से क्रैक को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
फिल्म प्रोटेक्टर का करें इस्तेमाल गाड़ी की विंडशील्ड सूरज की रोशनी से निकलने वाली यूवी लाइट से क्रैक हो सकती है। ऐसे में विंडशील्ड को यूवी लाइट से बचाकर रखना चाहिए। इसके लिए कार को ढककर रख सकते हैं। साथ ही कार को किसी ढकी हुई जगह पर पार्क कर सकते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए विंडशील्ड पर एक ट्रांसपैरेंट फिल्म प्रोटेक्टर लगवा सकते हैं। अगर विंडशील्ड में कोई छेद या क्रैक होने के बाद टूट जाए तो इसे ठीक करवाने में मोटा खर्चा आ सकता है।
Comments