न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 04 Sep 2024 07: 49 PM IST
भोपाल सिटी सर्कल में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बकाया बिल वालों की संख्या 1,863 है, जबकि 1 लाख रुपए से अधिक बकाया वाले 18,363 उपभोक्ता हैं। इस सूची में प्यारे मियां का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 99,707 रुपए का बिल बकाया है। Electricity Saving Tips – फोटो : Istock
विस्तार Follow Us
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल न चुकाने वाले बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है। इस सूची में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बकायादारों के नाम शामिल हैं। कंपनी ने यह सूची अपने पोर्टल पर नाम, पता, और बकाया राशि के साथ उपलब्ध करवाई है। इसमें तीन कैटेगिरी एक रुपए से 10 हजार रुपए, 10 हजार से एक लाख, और एक लाख से ऊपर के बकायदारों के नाम शामिल है। इसमें रसूखदार लोगों के नाम भी सामने आए हैं। कंपनी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो इनकी सूची सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी।
भोपाल सिटी सर्कल में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बकाया बिल वालों की संख्या 1,863 है, जबकि 1 लाख रुपए से अधिक बकाया वाले 18,363 उपभोक्ता हैं। इस सूची में प्यारे मियां का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 99,707 रुपए का बिल बकाया है। इसके अलावा BHOPAL MUNICIPAL CORPORATION (नगर निगम) का भी 99,670 रुपए का बिल बाकी है। अन्य प्रमुख नामों में TANVEER FATMA का 99,584 रुपए और SANGEETA INANIYA का 99,516 रुपए का बकाया है।
एसपी हेड क्वॉर्टर का 20 लाख का बकाया
भोपाल सिटी सर्कल में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले 221 उपभोक्ता हैं। इनमें SP HQ BHOPAL का नाम सबसे ऊपर है, जिनका नेहरू नगर स्थित भवन का 20 लाख 38 हजार 149 रुपए का बिल बकाया है। राजा भोज स्टेच्यू वीआईपी रोड पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम 8 लाख 51 हजार 17 रुपए का बिल बाकी है।
36 लाख का बकाया
भोपाल जिले में मेसर्स श्री प्रभाकरण कंस्ट्रक्शन कंपनी का 36 लाख रुपए का बिल बकाया है। यह कंपनी मंडीदीप में संचालित होती है। भोपाल जिले में कुल 1,802 बकायादार इस सूची में शामिल हैं।
बैतूल में 146 बड़े बकायादार
बैतूल जिले में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले 146 उपभोक्ता हैं। इस सूची में संकुल केंद्र प्रभारी ऑफिस का नाम सबसे ऊपर है, जिनका 3 लाख 40 हजार 142 रुपए का बिल बकाया है। ग्राम पंचायत सातनेर का 3 लाख 801 रुपए और भैंसदेही हॉस्टल का 2 लाख 93 हजार 590 रुपए का बिल बाकी है।
सीहोर में सबसे ज्यादा बकायादार
सीहोर जिले में 1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक है। हरदा जिले से 504, नर्मदापुरम से 968, रायसेन से 1,954, राजगढ़ से 9,662, सीहोर से 3,220, और विदिशा जिले से 917 बकायादार इस सूची में शामिल हैं।
यहां देख सकते है पूरी सूची
कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची कंपनी के पोर्टल पर सार्वजनिक की है, इन बकायादरों के नाम आमजन और उपभोक्ताओं द्वारा क्षेत्रवार देखा जा सकता है। इसके लिए कंपनी के पोर्टल https://portal.mpcz.in/web/.in पर जाकर होम पेज पर Consumer Arrears List पर क्लिक करते ही वृत्त के आधार पर कुल बकायादारों की सूची उपलब्ध हो जाएगी। इसी लिंक को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया गया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments