न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 04 Sep 2024 09: 27 PM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक के ग्रामीण अंचल के एक ग्रामीण को घायल तेंदुए को परेशान करना भारी पड़ गया है। अब वन विभाग ने उस ग्रामीण के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सोमवार को पुनासा ब्लॉक के ग्राम धावड़िया के एक खेत में, घायल अवस्था में एक व्यस्क तेंदुआ दिखाई दिया था। ग्रामीणों को इसकी सूचना लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, तो वहीं इनमें से ही कुछ ग्रामीणों द्वारा उस तेंदुए को परेशान किया जा रहा था। यही नहीं परेशान करने वाले लोगों में शामिल एक व्यक्ति ने तो सारी हदें ही पार कर दी, और उस घायल तेंदुए की पूंछ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान अचेत हुआ तेंदुआ कुछ संभला, और उस व्यक्ति की ओर गुर्राते हुए लपका भी था। जिससे बचते हुए वह व्यक्ति कुछ दूर हट गया था।
यह सब घटना वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरे से रिकॉर्ड कर ली थी और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चले थे। इसके बाद ऐसे ही एक वायरल वीडियो में इस घटना को देख, खंडवा जिले के वन अमले ने इस पर संज्ञान लिया, और इसे वन्य प्राणी के प्रति एक गंभीर अपराध माना था। इसके बाद वन अमले द्वारा पूछताछ कर उस ग्रामीण की पहचान ग्राम कोठी के रहने वाले शोभाराम उर्फ सोमारिया के रूप में की गई, जिसे बुधवार को गिरफ्तार भी कर लिया गया। वहीं वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर आरोपी शोभाराम के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि सोमवार सुबह वन परिक्षेत्र पुनासा (सा) अन्तर्गत राजस्व ग्राम धावड़िया रोड के किनारे स्थित जंगल से लगे राजस्व क्षेत्र में घायल अवस्था में मिले उस तेंदुए की बाद में इलाज के दौरान ले जाते समय मौत हो गई थी। तो वहीं बताया जा रहा था कि किसी अज्ञात वाहन के टकराने से वह घायल हुआ था, जिसके चलते उसके अगले बाएं पैर और सिर में गंभीर चोट लगी थी, और वह लहू लुहान होते हुए अचेत अवस्था में मिला था।
Recommended
VIDEO : आगरा में बारिश से बुरे हाल, सड़कें लबालब… तालाब उफनाए, घरों में भरा पानी VIDEO : अनुशासन के कड़े थे बलिदानी कर्ण सिंह, गांव में पड़ गया था डीसी नाम VIDEO : विकास को तरस रहीं फिरोजाबाद की नई कॉलोनियां VIDEO : बांदा से इलाज के लिए एसआरएन आए तीमारदार की पिटाई, तीन डॉक्टर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज Khandwa: जनसुनवाई में शिकायतों का समाधान नहीं होने का आरोप, महिला कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय में किया विरोध VIDEO : आगरा में आधार कार्ड सेंटर का कार्यालय नई जगह शिफ्ट, लोगों की लगी लंबी कतार VIDEO : सीएम योगी ने कहा बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए, माफिया ने सिर उठाया तो मिट्टी में मिला देंगे VIDEO : सड़क को बार बनाने वालों पर टूटा पुलिस का कहर, 60 का चालान VIDEO : फिर खदेड़े गए सड़क पर जाम छलकाने वाले, दो दर्जन का चालान, शहर के कई इलाकों में हुई धरपकड़ Sagar News: सड़क पर बैठी गायों को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने कार में लगा दी आग VIDEO : ‘लाल आतंक’ पर जोरदार प्रहार, मारे गए नौ नक्सलियों के शव बरामद VIDEO : गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में बंजारी घाट के पास लगा लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में AAP से गठबंधन के पीछे क्या है राहुल गांधी की रणनीति? VIDEO : पत्रकार के सवाल पर आग बबूला हुए मंत्री, बोले- दो कौड़ी के आदमी ठीक कर दूंगा VIDEO : फरीदाबाद में झमाझम बारिश के बाद शहर में सड़कों पर भरा पानी VIDEO : पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी के पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार VIDEO : सांसद रवि किशन ने कहा, ‘अखिलेश यादव ने प्रदेश के 74 जिलों में गोरखपुर ही क्यों चुना ?’ Khandwa: पहले खंडवा जनपद पंचायत की इस महिला आरपीएस अधिकारी के नाम से बनाई फेक आईडी, फिर मैसेज में की ये मांग VIDEO : यूपी में BJP बनाएगी दो करोड़ सदस्य, मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कही ये बात VIDEO : आधार कार्ड बनवाने के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार, परेशान हो रहे लोग VIDEO : पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत, पति ने लगाया हत्या का आरोप VIDEO : बरेली में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, बीडीए ने की कार्रवाई VIDEO : सोहेल ने सौरभ बनकर पंजाब की युवती को प्रेमजाल में फंसाया, पांच आरोपियों पर रिपोर्ट VIDEO : पल-पल सताता डर…वरुणावत में भूस्खलन, अचानक गिर रहे बोल्डर, बस्ती तक पहुंचने का खतरा VIDEO : आगरा में तूफान के साथ हुई तेज बारिश से दो स्कूलों को इमारतें ढहीं VIDEO : एटा में गाय बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटा ई-रिक्शा लदा कैंटर VIDEO : एटा में सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला चालक, मोबाइल…नकदी और ऑटो गायब MP News: टीकमगढ़ का गुड मॉर्निंग ग्रुप, 70 साल के लोगों को देता है जिंदगी जीने की राह VIDEO : हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में हंगामा, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा VIDEO : स्वच्छता पखवाड़े की तैयारियों पर डीआरडीए कार्यालय हमीरपुर में हुआ मंथन
Comments