ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 02 Sep 2024 10: 42 PM IST
एक साल से ज्यादा समय के इंतजार के बाद, Skoda Slavia Monte Carlo (स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो) आखिरकार बाजार में आ गई है। जानें इसमें क्या है नया। Skoda Slavia Monte Carlo – फोटो : Skoda
विस्तार Follow Us
एक साल से ज्यादा समय के इंतजार के बाद, Skoda Slavia Monte Carlo (स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो) आखिरकार बाजार में आ गई है। स्कोडा ने Slavia Monte Carlo को 1.0L मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए 15.79 लाख रुपये के साथ लॉन्च किया है। जबकि 1.0L TSI के साथ AT और 1.5L TSI के साथ 7-स्पीड DSG की कीमत 16.89 लाख रुपये और 18.49 लाख रुपये है। Slavia Monte Carlo अब Skoda Kushaq Monte Carlo की कतार में शामिल हो गई है जो पिछले साल लॉन्च की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि Skoda Slavia Monte Carlo कंपनी के Rallye Monte Carlo में एंट्री करने की 112वीं वर्षगांठ के मौके पर आई है।
Comments