पीसीसी में प्रेसवार्ता करते मुकेश नायक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश कांग्रेस बीजेपी सरकार को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेरती नजर आ रही। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मुकेश नायक पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीज घोटाले मामले में कृषि मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुकेश नायक ने चेतावनी दी कि कृषि मंत्री ने अगर पत्र का जवाब नहीं दिया तो उन्हें किसी भी जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा।
पूरे राज्य में प्रमाणिक बीजों का करप्शन
बीज घोटाले पर मुकेश नायक ने कहा कि पूरे राज्य में प्रमाणिक बीजों का करप्शन हुआ है। यह शिवराज सिंह कार्यकाल में घोटाला हुआ है। मंडला और डिंडोरी जिले के किसानों बीज नहीं दिया है। 19 हजार किसानों बीज नहीं दिया। ऊपर से लेकर नीचे तक सब अधिकारी मिले हुए है. कोई प्रमाण नहीं कहां से बीज आया। फर्जी सूची लगाकर बता दिया बीज दे दिया है। सूची में 14 हजार किसानों के नाम दर्शाए गए है। जिन किसानों के नाम पोर्टल में दर्ज है वो उस गांव के नही है। मृत किसानों को 2021 से 20 तक बीज दिया।
शिवराज के कार्यकाल के समय के घोटाले
मुकेश नायक ने कहा है कि किसी भी किसान को भ्रमण नहीं कराया है। भ्रमण का पैसा नेता अधिकारी में बंदरबाट किया है। पिछले दिनों मैंने कृषि मंत्री को पत्र लिखा था। इस घोटाले की वो लोग जांच कर रहे है, जो इस घोटाले में संलिप्त है। कृषि अधिकारी इस घोटाले में शामिल है। शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के समय के घोटाले है।इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए. कृषि मंत्री ने अगर पत्र का जवाब नहीं दिया तो उन्हें किसी भी जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा।
निष्पक्ष रूप से जांच कराएं मंत्री
नायक ने कहा कि मैं कृषि मंत्री से पूछना चाहता हूं कि बीज निगम के एमडी से आपके कौन से नापाक संबंध हैं, इस प्रदेश की जनता को बतायें, संभागीय अधिकारी जबलपुर के नेताम से आपके क्या संबंध हैं। दोंनो अधिकारी सारे घोटाले के केंद्र बिंदु हैं, यह अधिकारी आपके नियंत्रण में क्यों नहीं आ पा रहे हैं। ऊपर से नीचे तक कृषि विभाग के अधिकारी घोटाले में शामिल हैं। यह घोटाला निरंतर चला आ रहा है। ये घोटाले शिवराजसिंह चौहान के समय से चले आ रहे हैं। कृषि मंत्री को फिर से पत्र लिखकर घोटाले की सूची उनके पास पहुंचा रहा हूं। कृषि मंत्री ईमानदार है तो निष्पक्ष रूप से जांच के लिए ईमानदार अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपे, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
Comments