gangsters-movies:-सत्या-से-लेकर-शूटआउट-एट-लोखंडवाला-तक,-गैंगस्टर-पर-आधारित-फिल्मों-को-दर्शकों-ने-किया-खूब-पसंद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 03 Sep 2024 12: 53 AM IST राजकुमार राव के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में रिलीज हुई स्त्री 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म में हंसाने के बाद वह जल्द ही एक्शन करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी फिल्म मालिक का पोस्टर जारी किया गया, जिसमें वह जीप पर खडे होकर हाथ में एके 47 लिए नजर आए थे। राजकुमार का गैंगस्टर अवतार देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन गैंगस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। Trending Videos सत्या  राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म सत्या में मनोज बाजपेयी और जेडी चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म गैंगस्टर के निजी जिंदगियों की कहानी बयां करती है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। साल 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही।  वास्तव संजय दत्त की फिल्म वास्तव उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था। फिल्म की कहानी और संजू बाबा की अदाकारी दर्शकों को खूब भायी थी। साल 1999 में आई इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर की भूमिका में लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। शूटआउट एट लोखंडवाला इस लिस्ट में शूटआउट एट लोखंडवाला का नाम भी शामिल है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए थे। फिल्म गैंगस्टर बने विवेक ओबेरॉय का अभिनय लोगों को खूब पसंद आया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा था।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 03 Sep 2024 12: 53 AM IST

राजकुमार राव के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में रिलीज हुई स्त्री 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म में हंसाने के बाद वह जल्द ही एक्शन करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी फिल्म मालिक का पोस्टर जारी किया गया, जिसमें वह जीप पर खडे होकर हाथ में एके 47 लिए नजर आए थे। राजकुमार का गैंगस्टर अवतार देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन गैंगस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

Trending Videos

सत्या 

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म सत्या में मनोज बाजपेयी और जेडी चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म गैंगस्टर के निजी जिंदगियों की कहानी बयां करती है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। साल 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। 

वास्तव

संजय दत्त की फिल्म वास्तव उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था। फिल्म की कहानी और संजू बाबा की अदाकारी दर्शकों को खूब भायी थी। साल 1999 में आई इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर की भूमिका में लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे।

शूटआउट एट लोखंडवाला

इस लिस्ट में शूटआउट एट लोखंडवाला का नाम भी शामिल है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए थे। फिल्म गैंगस्टर बने विवेक ओबेरॉय का अभिनय लोगों को खूब पसंद आया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा था।