स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 03 Sep 2024 02: 52 PM IST
साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली की टीमों के बीच शनिवार (31 अगस्त) को खेले गए मुकाबले में आर्या ने दमदार प्रदर्शन करते हुए छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह दिल्ली प्रीमियर लीग में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। प्रियांश आर्या – फोटो : twitter
विस्तार Follow Us
दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच में छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर सुर्खियों में आए प्रियांश आर्या ने अब अपने पसंदीदा बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को अपना आदर्श बताया। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आईपीएल) के लिए खेलने की इच्छा जताई।
छह गेंदों में लगाए छह छक्के
साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली की टीमों के बीच शनिवार (31 अगस्त) को खेले गए मुकाबले में आर्या ने दमदार प्रदर्शन करते हुए छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह दिल्ली प्रीमियर लीग में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। अब प्रियांश ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है।
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024 इस दिग्गज को मानते हैं आदर्श
प्रियांश ने कहा, “विराट कोहली मेरे पसंदीदा हैं। मैं आरसीबी के लिए खेलना चाहता हूं। मेरी पसंदीदा टीम आरसीबी है। मैं विराट कोहली का बहुत प्रशंसक हूं। मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है। मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना भी पसंद है। वह मेरे आदर्श हैं।” 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आगे बताया कि वह आरसीबी को उसका पहला आईपीएल खिताब दिलाना चाहते हैं। दरअसल, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने पिछले 17 सालों में एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है।
40 गेंदों में जड़ा शतक
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में प्रियांश ने छह गेंदों में छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। वह इस लीग में ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में अपना दूसरा शतक पूरा किया। इस मैच में आर्या ने 50 गेंदों का सामना किया और 120 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और इतने ही छक्के निकले। उन्होंने आगे कहा, “मेरे दिमाग में यह बात थी कि अगर कोई बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाजी करने आएगा तो मैं उस पर आक्रमण करूंगा। चौथे छक्के के बाद मुझे विश्वास होने लगा कि मैं छह छक्के लगा सकता हूं और मैंने ऐसा करने की कोशिश की। आयुष ने मेरा समर्थन किया और मुझे आगे बढ़ने के लिए कहा।”
Comments