स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 03 Sep 2024 05: 00 PM IST
घरेलू चैंपियंस कप के बाद पाकिस्तान को सात अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है। पाकिस्तान के नए कोच – फोटो : Social Media/IPL/BCCI
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
पाकिस्तान के सीमित ओवर प्रारूप के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन चैंपियंस कप घरेलू वनडे प्रतियोगिता पर नजर रखेंगे जिसमें सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को खेलने के लिए कहा गया है। इस सत्र में पाकिस्तान के सफेद गेंद वाले मैचों से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस की जांच करने के लिए कर्स्टन को फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डेकोन और स्ट्रेंथ कोच ड्रेक्स साइमन की मदद मिलेगी।
ये तीनों टेस्ट टीम और अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए फिटनेस परीक्षण भी करेंगे। टेस्ट प्रारूप के मुख्य कोच, जेसन गिलेस्पी और हाई परफॉर्मेंस कोच, टिम नीलसन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के समापन के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। घरेलू टीम को इसमें 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। घरेलू चैंपियंस कप के बाद पाकिस्तान को सात अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है और इसके लिए गिलेस्पी और नीलसन वापस स्वदेश लौटेंगे।
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ निराशाजनक हार के बावजूद पाकिस्तान की टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा क्योंकि कर्स्टन और गिलेस्पी को चयन के साथ टीम से जुड़े अन्य मामलों में पूरी छूट दी गई है। सूत्र ने कहा, दोनों प्रारूप के मुख्य कोच ने पीसीबी को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा है कि टीम की खराब फॉर्म के आधार पर कठोर फैसले से बचाना चाहिए।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से जीती टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश ने लगातार दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए। पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हुई थी। अब दूसरा टेस्ट हारने पर पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों पर खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश ने पिछला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान पर इस प्रारूप में पहली जीत हासिल की थी। अब बांग्लादेश ने न सिर्फ पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया है, बल्कि पहली बार सूपड़ा साफ भी कर दिया है।
Comments