टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 03 Sep 2024 04: 53 PM IST
ऐसे में आधार अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ 11 दिन ही बचे हैं। ऐसे में आपके लिए यही बेहतर है कि जितना जल्दी हो सके आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें। आप अपने आधार को घर बैठे भी मोबाइल से अपडेट कर सकते हैं…आइए तरीका जानते हैं…. Aadhaar Aadhar Card – फोटो : Amar Ujala
विस्तार Follow Us
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपलोड की तारीख अब बेहद नजदीक आ गई है। यदि आपके पास 10 साल या इससे पुराना आधार कार्ड है तो आपको अपने आधार को अपडेट कराना होगा। इसके लिए सरकार ने 14 सितंबर 2024 की तारीख तय की है। ऐसे में आधार अपडेट कराने के लिए आपके पास सिर्फ 11 दिन ही बचे हैं। ऐसे में आपके लिए यही बेहतर है कि जितना जल्दी हो सके आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें। आप अपने आधार को घर बैठे भी मोबाइल से अपडेट कर सकते हैं…आइए तरीका जानते हैं….
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई भी लोगों से लगातार अपील कर रहा है। कुछ दिन पहले ही एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यूआईडीएआई ने लोगों से अपील की है कि अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। उससे पहले अपने आधार को अपडेट करवा लें।
इन दो डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 जून तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप पैन कार्ड और एड्रेस के लिए वोटर कार्ड दे सकते हैं।
ऐसे अपडेट करें आधार मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें।
अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।
Comments