israel-hamas-tension:-‘अगर-इस्राइल-ने-सैन्य-कार्रवाई-बढ़ाई-तो-बंधकों-को-ताबूतों-में…’,-हमास-की-गीदड़भभकी
बंधक, जिनके शव बरामद किए गए हैं - फोटो : एक्स/इस्राइली सेना विस्तार Follow Us बंधकों की हत्या के बाद दुनियाभर की नाराजगी झेल रहे हमास की गीदड़भभकियां कम नहीं हो रही हैं। इस्राइल के युद्ध तेज करने की आशंकाओं क बीच उसने फिर आग में घी डालने वाला बयान दिया है। हमास ने कहा कि अगर इस्राइल ने अगर सैन्य दबाव बढ़ाया तो बंधकों को ताबूतों के अंदर वापस इस्राइल भेज दिया जाएगा। उसने चेतावनी दी कि अगर इस्राइली सेना आती है तो बंधकों की सुरक्षा में लगे लोगों से बोल दिया गया है कि वे तुरंत सभी को मौत के घाट उतार दें। हमास की एज्जेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक बयान में कहा कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों को बचाने के लिए सेना का इस्तेमाल किया तो हम उन्हें ताबूतों के अंदर उनके परिवारों के पास भेज दिया जाएगा। इससे पहले नेतन्याहू ने कहा था कि बरामद किए गए छह बंधकों के शवों से पता चलता है कि उन्हें सिर पर पीछे से गोली मारी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि कैदियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त मुजाहिदीन को नए निर्देश जारी किए गए थे कि सेना आती है तो बंधकों को खत्म कर दिया जाए। दरअसल, इस्राइल और हमास के बीच 7 अक्तूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से गाजा में कुछ ऐसा घटा जिससे संघर्ष तेज होने की आशंका को जन्म दे दिया है। रविवार को इस्राइली सेना ने गाजा में छह बंधकों के शव बरामद किए, जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मारे गए बंधकों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल था। करीब 250 लोग इस्राइल में अक्तूबर 2023 में हुए हमले के दौरान बंधक बना लिए गए थे। बंधकों के कत्ल से पूरे इस्राइल में गुस्सा है। रविवार रात राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों में बंधकों की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा समझौते को जल्द पूरा करने की भी मांग की। इसके अलावा लेबर यूनियनों ने सोमवार को बंद का भी आव्हान किया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बंधक, जिनके शव बरामद किए गए हैं – फोटो : एक्स/इस्राइली सेना

विस्तार Follow Us

बंधकों की हत्या के बाद दुनियाभर की नाराजगी झेल रहे हमास की गीदड़भभकियां कम नहीं हो रही हैं। इस्राइल के युद्ध तेज करने की आशंकाओं क बीच उसने फिर आग में घी डालने वाला बयान दिया है। हमास ने कहा कि अगर इस्राइल ने अगर सैन्य दबाव बढ़ाया तो बंधकों को ताबूतों के अंदर वापस इस्राइल भेज दिया जाएगा। उसने चेतावनी दी कि अगर इस्राइली सेना आती है तो बंधकों की सुरक्षा में लगे लोगों से बोल दिया गया है कि वे तुरंत सभी को मौत के घाट उतार दें।

हमास की एज्जेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक बयान में कहा कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों को बचाने के लिए सेना का इस्तेमाल किया तो हम उन्हें ताबूतों के अंदर उनके परिवारों के पास भेज दिया जाएगा। इससे पहले नेतन्याहू ने कहा था कि बरामद किए गए छह बंधकों के शवों से पता चलता है कि उन्हें सिर पर पीछे से गोली मारी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि कैदियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त मुजाहिदीन को नए निर्देश जारी किए गए थे कि सेना आती है तो बंधकों को खत्म कर दिया जाए।

दरअसल, इस्राइल और हमास के बीच 7 अक्तूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से गाजा में कुछ ऐसा घटा जिससे संघर्ष तेज होने की आशंका को जन्म दे दिया है। रविवार को इस्राइली सेना ने गाजा में छह बंधकों के शव बरामद किए, जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मारे गए बंधकों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल था। करीब 250 लोग इस्राइल में अक्तूबर 2023 में हुए हमले के दौरान बंधक बना लिए गए थे। बंधकों के कत्ल से पूरे इस्राइल में गुस्सा है। रविवार रात राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों में बंधकों की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा समझौते को जल्द पूरा करने की भी मांग की। इसके अलावा लेबर यूनियनों ने सोमवार को बंद का भी आव्हान किया है।