अमर उजाला
Tue, 3 September 2024
हरतालिका तीज के दिन तैयार होते वक्त कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें
Image Credit : amar ujala
इस दिन साड़ी या लहंगा ही पहनें क्योंकि पूजा के वक्त पारंपरिक परिधान ही खूबसूरत लुक देता है
ये सुहागिनों का दिन है, ऐसे में माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र अवश्य पहनें
अपने आउटफिट की मैचिंग के हिसाब से कानों में झुमके और गले में नेकपीस पहनें
तीज के दिन तैयार होते वक्त बालों में गजरा तो अवश्य ही लगाएं
Image Credit : instagram-Sonakshi Sinha
बारिश का मौसम है, ऐसे में मेकअप हल्का ही रखें
हल्के मेकअप के साथ लिपस्टिक डार्क इस्तेमाल करें, इससे आपका लुक प्यारा दिखेगा
अपने एथनिक लुक के साथ हेयर स्टाइल खास तरह की बनाएं, उसी से आपका लुक प्यारा दिखेगा
Image Credit : इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण के खूबसूरत मैटरनिटी लुक्स
Read Now
Comments