स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 03 Sep 2024 03: 54 PM IST
ICC WTC 2025 Points Table Update : लगातार दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ बांग्लादेश 33 अंक और 45.83 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। छह टेस्ट मुकाबलों में यह उनकी तीसरी जीत है। वहीं, पाकिस्तान के खाते में 16 अंक और 19.04 अंक प्रतिशत के साथ आठवें पायदान पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। नजमुल हुसैन शांतो की टीम अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले टीम छठे पायदान पर थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम आठवें पायदान पर बनी है।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – फोटो : @BCBtigers
चौथे स्थान पर पहुंची बांग्लादेश की टीम
लगातार दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ बांग्लादेश 33 अंक और 45.83 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। छह टेस्ट मुकाबलों में यह उनकी तीसरी जीत है। वहीं, पाकिस्तान 16 अंक और 19.04 अंक प्रतिशत के साथ आठवें पायदान पर है। उन्होंने सात में से सिर्फ दो टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, पांच मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित शर्मा – फोटो : PTI
भारत शीर्ष पर बरकरार
भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 68.5 और 62.5 अंकों के साथ शीर्ष दो पर बरकरार हैं। भारतीय टीम को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – फोटो : @BCBtigers
बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया
बांग्लादेश ने लगातार दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए। पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हुई थी। अब दूसरा टेस्ट हारने पर पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों पर खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश ने पिछला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान पर इस प्रारूप में पहली जीत हासिल की थी। अब बांग्लादेश ने न सिर्फ पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया है, बल्कि पहली बार सूपड़ा साफ भी कर दिया है।
Comments