Shahjahanpur Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 03 Sep 2024 04: 14 PM IST
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसियों से पत्नी की बेइज्जती का बदला लेने के लिए सिंधौली के गांव तिउलक निवासी संजीव कुमार ने अपने पांच साल के पुत्र गौरव को नदी में फेंककर मार डाला। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर पड़ोसियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। शक होने पर पुलिस ने भरोसे में लेकर संजीव से पूछताछ की। इससे पूरा मामला खुल गया। मंगलवार को खन्नौत नदी से बच्चे का शव बरामद कर लिया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
सोमवार को शाम करीब छह बजे संजीव ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि मानसिक रूप से अस्वस्थ पांच साल के पुत्र गौरव का गांव के बाबूराम, विवेक, विशाल, रिंकू ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने विवेचना शुरू की। संजीव बार-बार अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहा था।
शक होने पर पुलिस ने उसे भरोसे में लिया और पूछताछ शुरू की। उसे आश्वस्त किया कि शव मिलने पर हत्या की धारा लग जाएगी। इतनी बात सुनकर उसने नदी में तलाश करने को कहा।
सिंधौली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सुबह चार बजे शव को बरामद कर लिया। इसके बाद संजीव से सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। संजीव की करतूत सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए।
एसपी देहात मनोज अवस्थी ने बताया कि कुछ माह पहले पड़ोसी विवेक व संजीव पक्ष में झगड़ा हो गया था। संजीव की पत्नी नन्हीं देवी शिकायत करने गई तो वहां उसके साथ मारपीट कर दी गई थी।
Comments