मोनिका शेरगिल – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार Follow Us
ओटीटी नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को जारी को एक बयान में वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर शुरू हुए विवाद को शांत करने की कोशिश की है। ओटीटी के मुताबिक सीरीज के शुरू में उल्लिखित अस्वीकरण (डिस्क्लेमर) में आईसी 814 का काठमांडू से अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं के असली नाम जोड़ दिए गए हैं।अपडेटेड डिस्क्लेमर में वे नाम भी बताए गए हैं जो अपहरणकर्ताओं ने इस घटना के दौरान कोड नेम के रूप में आपस में एक दूसरे को संबोधित करते हुए इस्तेमाल किए।
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसीडेंट – कॉन्टेंट मोनिका शेरगिल के हवाले से जारी इस बयान में ये भी कहा गया है कि भारत की कहानियों कहने की एक समृद्ध परंपरा रही है और हम इन कहानियों को दिखाने को और इनका सच्चा प्रस्तुतीकरण दिखाने को प्रतिबद्ध हैं।
Comments