नशेड़ी प्रभारी प्राचार्य – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सीधी के शासकीय महाविद्यालय सिहावल के प्रभारी प्राचार्य एलबी सिंह का शराब के नशे में कॉलेज पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में सोमवार को वायरल हो रहा है। जहां यह वीडियो रिंकू चतुर्वेदी नामक एक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत प्रभारी प्राचार्य से सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि जहां सीधे तौर पर सवाल किया जा रहा है कि वह शराब के नशे में कॉलेज क्यों आते हैं, जिसका जवाब देने से वह बचते नजर आ रहे हैं और बीच-बीच में मोबाइल छुड़ाने का भी प्रयास करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि प्रभारी प्राचार्य अक्सर कॉलेज में शराब के नशे आते हैं। जहां प्रभारी प्राचार्य का यह वीडियो बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया में इसे वायरल कर दिया गया है।
जहां इस पूरे मामले को लेकर अपर संचालक शिक्षा विभाग आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो वायरल हुआ है जो हमारे पास तक पहुंचा है। पूरे मामले की अब हम जांच कर रहे हैं। हमें पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह वीडियो कब का है और क्या सच में शराब पीकर भी कॉलेज आते हैं या नहीं। अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो निश्चित रूप से उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Comments