न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Sun, 01 Sep 2024 03: 47 PM IST
मध्यप्रदेश में गुंडाराज इन दिनों चरम सीमा पर पहुंच चुका है. बेखौफ हो चुके अपराधी आए दिन सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला एमपी के उर्जाधानी सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां कुछ बदमाश हाथों में लोहे की रॉड लेकर एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक अजित शाह पर जानलेवा हमला करते हुए नजर आ रहे है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि घटना जिले के कोतवाली थाना के चंद कदमों की दूरी की है। वीडियो में दिख रहे बदमाश एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत शाह को बीच सड़क में जमकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सभी बदमाश अजित पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर रहे है। बदमाश उसे लगातार पीटते चले जा रहे हैं। खून से लथपथ अजित अपने बचाव के लिए गुहार लगाता है, लेकिन कोई भी उसकी आवाज सुनकर आगे नहीं आता। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
बता दें कि अभी हाल ही में ऐसी ही एक घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी इलाके से सामने आई थी, जिसमें बंदूक व लाठी डंडों से लैस कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर तक चला दिया।
आदित्य बिरला कैपिटल बैंक के शाखा प्रबंधक अजित शाह ने बताया कि बैंक बंद करके रात करीब 8 बजे मैं एक ग्राहक से मिलने जा रहा था। जैसे ही थाने के चंद कदम दूरी पर स्थित अम्बेडकर चौक व्यवसायिक प्लाजा के पास पहुंचा, तो कार से बाहर उतरा उसी समय कुछ बदमाशों ने गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें गाड़ी का फ्रंट शीशा टूट गया. इसके बाद बदमाशों ने लोहे की रॉड से मुझ पर हमला किया, ये लोग कौन थे, मैं किसी को नही जानता। न ही मेरी किसी से दुश्मनी है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। फिलहाल कोतवाली पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Recommended
Tikamgarh News: पानी की टंकी पर काम करते समय नाबालिग की करंट लगने से मौत, वेल्डिंग का कर रहा था काम Guna: प्रियंका गांधी को लेकर ये क्या पोस्ट कर गई गुना जिले की तहसीलदार, विरोध में उतरी कांग्रेस…अब दी सफाई Guna: अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, दुकानदारों ने विरोध में लगाए कलेक्टर मुर्दाबाद के नारे…देखें वीडियो VIDEO : पितृपक्ष में पितरों के पूजन से दूर होते हैं दुख और दोष VIDEO : फर्रुखाबाद में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू VIDEO : सिगरा चौराहे की सड़क धंसने का भय, बारिश और सीवर के पानी से दुर्गंध VIDEO : दुर्गा मंदिर में मां का वार्षिक श्रृंगार, मनोहारी रूप का किया पूजन-अर्चन VIDEO : आईआआईटी बीएचयू में दुष्कर्म मामले के आरोपियों को छोड़े जाने पर एनएसयूआई ने जताई नाराजगी VIDEO : सासनी पुलिस ने दो युवक दबोचे, एक लाख कीमत का 11 किलो से अधिक गांजा किया बरामद VIDEO : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है रोजगार मेला, संवारे अपना भविष्य VIDEO : बिखरे किस्से से हास्य व संवेदनाओं को उकेरा, किरदारों ने अभिनय कौशल से सभी को कर दिया मुग्ध VIDEO : वाराणसी के 80 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी बोले- अच्छा हुआ पेपर VIDEO : कानपुर में किशोरियों को पीटने वाले दो युवक गिरफ्तार, एक फरार VIDEO : आरएसएस के सेवा प्रमुख बोले, नागरिक कर्तव्य से ही एक समृद्ध राष्ट्र व उन्नत समाज का निर्माण VIDEO : कासगंज में ग्राम सचिवालय धवा में युवक का कब्जा, चारपाई पर फरमा रहा आराम VIDEO : काशी विद्यापीठ के शहरी सामुदायिक का हाल बेहाल, हेल्थ रैंकिंग में मिला है दूसरा स्थान VIDEO : काशी विश्वनाथ धाम के भोग आरती में महादेव श्री विश्वेश्वर के साथ लड्डू गोपाल ने ग्रहण किया भोग VIDEO : कैंसिल हुआ नैक टीम का विजिट, काशी विद्यापीठ में पूरी हो चुकी थी तैयारी VIDEO : आगरा में आसमान से बरसी आफत, घरों में घुसा पानी; नहरें बनीं तालाब VIDEO : भाजयुमो के 1200 सदस्यों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, टीएफसी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी करेंगे कार्यशाला का समापन VIDEO : किसान का घरेलू बिजली कनेक्शन काटने पर विद्युत कर्मी को अधिकारियों के सामने विधायक ने लगाई लताड़ VIDEO : गिरजाघर चौराहे पर रोपवे का निर्माण कार्य जारी, जाम की समस्या से जूझ रही पब्लिक VIDEO : आईटीआई मैदान में लगा रोजगार मेला, युवाओं का हुआ जुटान VIDEO : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मलबा बना मुसीबत, बांस की सपोर्ट पर खड़ी है दीवार VIDEO : आकर्षण का केंद्र बना रोपवे का गंडोला, गंदगी का दंश भी झेलते हैं पर्यटक VIDEO : सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले-सजगता के साथ मरीजों की सेवा करना जरूरी VIDEO : तीन किश्तों में मिलेगा योजना का लाभ, गरीबों को अपना मकान बनवाने के लिए करना होगा ये काम VIDEO : किन लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, सीडीओ ने दी जानकारी VIDEO : आगरा में परिवहन निगम की व्यवस्था ध्वस्त, परीक्षार्थी रहे परेशान… आराम फरमाते रहे अधिकारी VIDEO : कासगंज में तेज रफ्तार लोडर ने फिल्मी स्टाइल में उड़ाया रेलवे फाटक, ट्रेन संचालन बाधित
Comments