pm-kisan-samman-nidhi:-ई-केवाईसी-नहीं-करवाने-पर-नहीं-आएगी-अगली-किस्त,-सरकार-हुई-सख्त
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना के लाभार्थी अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले ई-केवाईसी करवाना किसानों के लिए बहुत जरूरी है. जानें क्यों | August 31, 2024 8: 35 AM PM Kisan Samman Nidhi: यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपको जरूर जानना चाहिए. इस योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में साल में तीन बार भेजे जाते हैं. ये 2000 रुपये की तीन किस्त में दिए जाते हैं. अबतक योजना की 17 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. अब उनको 18वीं किस्त का इंतजार है. इससे पहले किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. यदि किसान इसे नहीं करवाते तो हो सकता है कि उनके खाते में अगली किस्त न पहुंचे. तो आइए आपको ई-केवाईसी के बारे में बताते हैं. ई-केवाईसी क्यों जरूरी है? पीएम किसान योजना के अंतर्गत जो भी किसान लाभ प्राप्त करते हैं, उन्हें ई-केवाईसी करवाना जरूरी होता हैं. ऐसा करवाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इसके माध्यम से सरकार आपकी पहचान कर पाती है और जान पाती है कि लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचा या नहीं. कई लोग ऐसे हैं जो पात्र नहीं हैं और पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए सरकार एक्टिव हो चुकी है. ई-केवाईसी नहीं करवाने पर क्या होगा? यदि लाभार्थी पीएम किसान योजना से जुड़ते हैं और ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आने वाली किस्त आपके खाते में नहीं पहुंचेगी. विभाग की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि योजना से जुड़ने वाले प्रत्येक किसान को ई-केवाईसी करवाना होगा. कब शुरू की गई पीएम-किसान योजना? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 के फरवरी के महीने में हुई थी. चाहे किसान की खेती की जमीन कितनी भी बड़ी क्यों न हो. योजना का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. किसान को योजना के लिए पात्र होना होगा. Read Also : PM Kisan 18th Installment: 10 लाख किसानों के खाते में नहीं आएगी 18वीं किस्त! एक्शन में मोदी सरकार

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना के लाभार्थी अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले ई-केवाईसी करवाना किसानों के लिए बहुत जरूरी है. जानें क्यों

| August 31, 2024 8: 35 AM

PM Kisan Samman Nidhi: यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपको जरूर जानना चाहिए. इस योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में साल में तीन बार भेजे जाते हैं. ये 2000 रुपये की तीन किस्त में दिए जाते हैं. अबतक योजना की 17 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. अब उनको 18वीं किस्त का इंतजार है. इससे पहले किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. यदि किसान इसे नहीं करवाते तो हो सकता है कि उनके खाते में अगली किस्त न पहुंचे. तो आइए आपको ई-केवाईसी के बारे में बताते हैं.

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है? पीएम किसान योजना के अंतर्गत जो भी किसान लाभ प्राप्त करते हैं, उन्हें ई-केवाईसी करवाना जरूरी होता हैं. ऐसा करवाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इसके माध्यम से सरकार आपकी पहचान कर पाती है और जान पाती है कि लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचा या नहीं. कई लोग ऐसे हैं जो पात्र नहीं हैं और पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए सरकार एक्टिव हो चुकी है.

ई-केवाईसी नहीं करवाने पर क्या होगा? यदि लाभार्थी पीएम किसान योजना से जुड़ते हैं और ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आने वाली किस्त आपके खाते में नहीं पहुंचेगी. विभाग की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि योजना से जुड़ने वाले प्रत्येक किसान को ई-केवाईसी करवाना होगा.

कब शुरू की गई पीएम-किसान योजना? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 के फरवरी के महीने में हुई थी. चाहे किसान की खेती की जमीन कितनी भी बड़ी क्यों न हो. योजना का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. किसान को योजना के लिए पात्र होना होगा.

Read Also : PM Kisan 18th Installment: 10 लाख किसानों के खाते में नहीं आएगी 18वीं किस्त! एक्शन में मोदी सरकार