ravishankar-prasad-birthday-:-'कभी-गुस्से-में-फाइल-मत-साइन-करना',-किसने-रविशंकर-प्रसाद-को-दी-ये-सलाह
वरिष्ठ वकील, राजनीतिज्ञ और बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का आज जन्मदिन है. 30 अगस्त 1954 को जन्मे बीजेपी नेता पटना की गलियों से होते हुए केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचे. रविशंकर प्रसाद की छवि अन्य नेताओं से अलग है जिनपर एक भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं. पटना हाई कोर्ट के वकील ठाकुर प्रसाद उनके पिता थे जबकि मां का नाम विमला प्रसाद है. अटल बिहारी वाजपेयी ने रविशंकर प्रसाद को दी ये सलाह अटल बिहारी वाजपेयी के चहेतों में एक रविशंकर प्रसाद थे जो उनकी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे. वाजपेयी को वे अभिभावक की तरह मानते थे. एक टीवी कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अटल जी हमलोगों के अभिभावक थे. उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होती है. एक वाकया को याद करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा- मैं एक बार केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनसे मिलने पहुंचा था. मैंने उनके पैर छुए. उस वक्त उन्होंने एक बात कही जो मैं कभी भूल नहीं सकता…अटल जी ने कहा कि हमेशा ध्यान रखना कि अब तुम भारत सरकार के मंत्री पद पर हो. तुम जो भी निर्णय लोगे उसका देश पर असर पड़ेगा. दूसरा कि कभी गुस्से में फाइल मत साइन करना. यदि फिर भी गुस्सा आ जाए तो फाइल को दूर रख देना. रविशंकर प्रसाद ने कहां से की पढ़ाई? रविशंकर प्रसाद बारे में खास जानकारी जन्म स्थान-पटना, बिहार जन्म तिथि-30 अगस्त 1954 पिता का नाम – स्वर्गीय श्री ठाकुर प्रसाद मां का नाम- स्वर्गीय बिमला प्रसाद विवाह की तिथि- 03 फरवरी 1982 जीवनसाथी का नाम-माया शंकर कितने बच्चे हैं- बेटा : 1, बेटी : 1 पेशा- वरिष्ठ अधिवक्ता हैं सुप्रीम कोर्ट में शैक्षणिक योग्यता- बीए ऑनर्स, एमए (राजनीति विज्ञान), एलएलबी. पटना विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की स्थायी पता- 42 ईस्ट बोरिंग रोड, कवि रमण पथ, नागेश्वर कॉलोनी, पटना बिहार, 800001 9868181730 वर्तमान पता- 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट, नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली 110011 टेलीफोन : (011) 23793228, 23012295 फैक्स : (011) 23793691 (निजी जानकारी डिजिटल संसद से ली गई है)

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ वकील, राजनीतिज्ञ और बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का आज जन्मदिन है. 30 अगस्त 1954 को जन्मे बीजेपी नेता पटना की गलियों से होते हुए केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचे. रविशंकर प्रसाद की छवि अन्य नेताओं से अलग है जिनपर एक भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं. पटना हाई कोर्ट के वकील ठाकुर प्रसाद उनके पिता थे जबकि मां का नाम विमला प्रसाद है.

अटल बिहारी वाजपेयी ने रविशंकर प्रसाद को दी ये सलाह अटल बिहारी वाजपेयी के चहेतों में एक रविशंकर प्रसाद थे जो उनकी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे. वाजपेयी को वे अभिभावक की तरह मानते थे. एक टीवी कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अटल जी हमलोगों के अभिभावक थे. उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होती है. एक वाकया को याद करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा- मैं एक बार केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनसे मिलने पहुंचा था. मैंने उनके पैर छुए. उस वक्त उन्होंने एक बात कही जो मैं कभी भूल नहीं सकता…अटल जी ने कहा कि हमेशा ध्यान रखना कि अब तुम भारत सरकार के मंत्री पद पर हो. तुम जो भी निर्णय लोगे उसका देश पर असर पड़ेगा. दूसरा कि कभी गुस्से में फाइल मत साइन करना. यदि फिर भी गुस्सा आ जाए तो फाइल को दूर रख देना.

रविशंकर प्रसाद ने कहां से की पढ़ाई? रविशंकर प्रसाद बारे में खास जानकारी जन्म स्थान-पटना, बिहार जन्म तिथि-30 अगस्त 1954 पिता का नाम – स्वर्गीय श्री ठाकुर प्रसाद मां का नाम- स्वर्गीय बिमला प्रसाद विवाह की तिथि- 03 फरवरी 1982 जीवनसाथी का नाम-माया शंकर कितने बच्चे हैं- बेटा : 1, बेटी : 1 पेशा- वरिष्ठ अधिवक्ता हैं सुप्रीम कोर्ट में शैक्षणिक योग्यता- बीए ऑनर्स, एमए (राजनीति विज्ञान), एलएलबी. पटना विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की स्थायी पता- 42 ईस्ट बोरिंग रोड, कवि रमण पथ, नागेश्वर कॉलोनी, पटना बिहार, 800001 9868181730 वर्तमान पता- 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट, नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली 110011 टेलीफोन : (011) 23793228, 23012295 फैक्स : (011) 23793691
(निजी जानकारी डिजिटल संसद से ली गई है)