shahdol:-एक-दिवसीय-प्रवास-पर-पहुंचे-डिप्टी-सीएम-शहडोल,-खराब-सड़कों-को-देख-हुए-नाराज
शहडोल में बैठक लेते उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us एकदिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल शहडोल पहुंचे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक ली। वहीं भाजपा कार्यालय में पहुंचकर विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा की। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल उमरिया से शहडोल और रीवा से शहडोल हाईवे के निर्माण में देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन दोनों मार्गों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं। अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता से लें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि टेटका मोड़ से शहडोल तक नवीन सड़क निर्माण के लिए सरकार ने 200 करोड रुपए की स्वीकृत दी है, जल्दी टेटका मोड़ से शहडोल तक नवीन सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण कार्यों से जुड़े अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर दोनों सड़कों का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि रीवा से शहडोल और उमरिया से शहडोल मार्ग का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कराएं।  बैठक में शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय शहडोल से मरीजों को बहेतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होना चाहिए। जिला अस्पताल शहडोल में 500 बेड की सुविधा के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम भवन को डिस्मेंटल कर पोस्टमार्टम भवन के लिए नवीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।  बैठक में उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज शहडोल द्वारा मरीजो को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में डीन मेडिकल कालेज से विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा डीन मेडिकल कालेज को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाए।  बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुने और प्राथमिकता के साथ उन समस्याओं का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में आधे-अधूरे कार्यों की सूची बनाकर आधे-अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं तथा जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराएं। बारिश से हुए नुकसान का सर्वे करें अधिकारी बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवर्षा के कारण हुए नुकसान का सर्वें कराएं तथा मुआवजे की राशि समय में लोगों को मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहडोल नगर में सीवरेज कार्य अधूरा होने के कारण लोगों को काफी समस्याएं होती हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज के कार्य को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराएं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहडोल में बैठक लेते उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

एकदिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल शहडोल पहुंचे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक ली। वहीं भाजपा कार्यालय में पहुंचकर विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा की।

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल उमरिया से शहडोल और रीवा से शहडोल हाईवे के निर्माण में देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन दोनों मार्गों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं। अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता से लें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि टेटका मोड़ से शहडोल तक नवीन सड़क निर्माण के लिए सरकार ने 200 करोड रुपए की स्वीकृत दी है, जल्दी टेटका मोड़ से शहडोल तक नवीन सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण कार्यों से जुड़े अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर दोनों सड़कों का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि रीवा से शहडोल और उमरिया से शहडोल मार्ग का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कराएं। 

बैठक में शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय शहडोल से मरीजों को बहेतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होना चाहिए। जिला अस्पताल शहडोल में 500 बेड की सुविधा के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम भवन को डिस्मेंटल कर पोस्टमार्टम भवन के लिए नवीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। 

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज शहडोल द्वारा मरीजो को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में डीन मेडिकल कालेज से विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा डीन मेडिकल कालेज को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाए। 

बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुने और प्राथमिकता के साथ उन समस्याओं का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में आधे-अधूरे कार्यों की सूची बनाकर आधे-अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं तथा जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराएं। बारिश से हुए नुकसान का सर्वे करें अधिकारी बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवर्षा के कारण हुए नुकसान का सर्वें कराएं तथा मुआवजे की राशि समय में लोगों को मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहडोल नगर में सीवरेज कार्य अधूरा होने के कारण लोगों को काफी समस्याएं होती हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज के कार्य को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराएं।

Posted in MP