प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर प्रकोष्ठ और मोर्चा की बैठक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भाजपा कार्यालय में प्रकोष्ठों और मोर्चा की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र बचाने में भाजपा की भूमिका है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि लोकतंत्र केवल भारतीय जनता पार्टी के कारण देश में सुरक्षित है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलकर काम करती है और उसे लोकतंत्र पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है। डॉ. यादव ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी का पूरा संगठन जमीनी स्तर पर सदस्यता अभियान में जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा की बैठक में पार्टी के प्रकोष्ठों और सदस्यों को राज्य सरकार की योजनाओं का गहन अध्ययन करने और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकोष्ठों के सदस्यों को स्थानीय उद्योगपतियों और व्यवसायियों को प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर प्रकोष्ठ के अनुसार योजनाएं बनाएगी, जिससे आम लोगों को पार्टी और सरकार से जोड़ा जा सके। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी छाती 56 इंच कर दी है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने रूस और यूक्रेन जैसे देशों के साथ प्रधानमंत्री की शांति वार्ता की पहल का जिक्र किया और कहा कि यह विचार जनता तक पहुंचाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अंत में सभी प्रकोष्ठों से अच्छे सुझावों के लिए सरकार की ओर से आमंत्रित किया और कहा कि जनता की भागीदारी से ही सरकार की योजनाएं सफल हो सकेंगी।
प्रदेश में निवेश को लेकर मिल रहा अच्छा रिस्पांस
मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर समिट को लेकर कहा कि राज्य सरकार रोजगार सृजन के लिए लगातार प्रयासरत है। ग्वालियर में सफल आयोजन के बाद, अब सागर और रीवा में रीजनल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, 19 सितंबर को मुख्यमंत्री कोलकाता जाकर निवेशकों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से भी मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Comments