guna-news:-राघौगढ़-क्षेत्र-में-विधायक-जयवर्धन-ने-किया-प्रदर्शन,-बोले-लोग-लाठियां-लेकर-अपनी-सुरक्षा-कर-रहे-हैं
विधायक के साथ प्रदर्शन करते स्थानीय लोग। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us गुना जिले के राघौगढ़ शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हथियारबंद चोर गिरोह की सक्रियता, स्मैक सहित मादक पदार्थों और जुए सट्टे के फलते-फूलते हुए कारोबार के विरोध में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मंगलवार को आम नागरिकों के साथ एसबीआई शाखा राघौगढ़ के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हैं। चोरी की वारदात से भयभीत लोग रात के समय हाथों में लाठियां लेकर अपने अपने घरों की सुरक्षा करने के लिए मजबूर हैं। इस प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जयवर्धन सिंह आक्रोशित नजर आए। उन्होंने एसडीएम और एसडीओपी को बताया कि पूर्व में जानकारी देने के बावजूद जेपी कॉलेज के पीछे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को अब तक नहीं खदेड़ा गया है। जयवर्धन सिंह के मुताबिक उन्हें यह बताया गया है कि बारिश के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसपर राघौगढ़ विधायक ने तंज कसा और एसडीएम से पूछा कि क्या अब चोरों को भी छाता देकर बाहर भेजना पड़ेगा, ताकि बारिश में उन्हें कोई दिक्कत न हो। विधायक ने हाल ही में हुई कुछ वारदात का जिक्र करते हुए बताया कि बदमाशों द्वारा बरखेड़ी, साडा, विजयपुर क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यह सभी लोग पारदी समुदाय के हैं जो कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में आकर बस गए हैं और नर्सरी की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण भी कर लिया गया है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक विधायक के रूप में उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से जुड़ी परेशानी को एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी तक पहुंचाया था और एक विधायक के रूप में उन्हें तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा भी की। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका। इसलिए उन्हें आम नागरिकों के साथ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जयवर्धन सिंह ने राघौगढ़ के अलावा जिला मुख्यालय स्थित श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर हुई डकैती सहित कई संगीन अपराधों का उल्लेख करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और गश्त बढ़ाने के साथ-साथ चोर-डकैतों को तत्काल धरपकड़ करने की मांग की है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक के साथ प्रदर्शन करते स्थानीय लोग। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

गुना जिले के राघौगढ़ शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हथियारबंद चोर गिरोह की सक्रियता, स्मैक सहित मादक पदार्थों और जुए सट्टे के फलते-फूलते हुए कारोबार के विरोध में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मंगलवार को आम नागरिकों के साथ एसबीआई शाखा राघौगढ़ के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हैं। चोरी की वारदात से भयभीत लोग रात के समय हाथों में लाठियां लेकर अपने अपने घरों की सुरक्षा करने के लिए मजबूर हैं।

इस प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जयवर्धन सिंह आक्रोशित नजर आए। उन्होंने एसडीएम और एसडीओपी को बताया कि पूर्व में जानकारी देने के बावजूद जेपी कॉलेज के पीछे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को अब तक नहीं खदेड़ा गया है। जयवर्धन सिंह के मुताबिक उन्हें यह बताया गया है कि बारिश के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

इसपर राघौगढ़ विधायक ने तंज कसा और एसडीएम से पूछा कि क्या अब चोरों को भी छाता देकर बाहर भेजना पड़ेगा, ताकि बारिश में उन्हें कोई दिक्कत न हो। विधायक ने हाल ही में हुई कुछ वारदात का जिक्र करते हुए बताया कि बदमाशों द्वारा बरखेड़ी, साडा, विजयपुर क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यह सभी लोग पारदी समुदाय के हैं जो कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में आकर बस गए हैं और नर्सरी की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण भी कर लिया गया है।

जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक विधायक के रूप में उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से जुड़ी परेशानी को एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी तक पहुंचाया था और एक विधायक के रूप में उन्हें तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा भी की। लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका। इसलिए उन्हें आम नागरिकों के साथ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जयवर्धन सिंह ने राघौगढ़ के अलावा जिला मुख्यालय स्थित श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर हुई डकैती सहित कई संगीन अपराधों का उल्लेख करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और गश्त बढ़ाने के साथ-साथ चोर-डकैतों को तत्काल धरपकड़ करने की मांग की है।

Posted in MP