gopichand-thotakura:-कौन-हैं-भारत-के-पहले-नागरिक-अंतरिक्ष-पर्यटक-गोपीचंद-थोटाकुरा
Gopichand Thotakura: गोपीचंद थोटाकुरा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड -25 मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा की. उन्होंने न्यू शेपर्ड मिशन की 7वीं उड़ान में हिस्सा लिया था. | August 26, 2024 9: 14 PM Gopichand Thotakura | ANI, X Gopichand Thotakura: भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा का दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया. गोपीचंद ने अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ वो भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक बन गये हैं. दिल्ली में उन्होंने कहा कि पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा का वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि वो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं. गोपीचंद ने कहा वापस अपने देश आकर वो काफी खुश हैं. उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा को गर्व का क्षण करार दिया है. ब्लू ओरिजिन मिशन गोपीचंद थोटाकुरा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड -25 मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा की. सबसे बड़ी बड़ी बात की गोपीचंद  पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन चुके हैं. गोपीचंद थोटाकुरा भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. बता दें, 1984 में रूस के सोयुज टी-11 अंतरिक्ष यान पर राकेश शर्मा ने ऐतिहासिक उड़ान भरी थी.   सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गोपीचंद थोटाकुरा ने कहा कि अंतरिक्ष में जाने का उनका सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि अधिक लोगों को अंतरिक्ष में भेजने की देश कोशिश कर रहा है. इसका हिस्सा बनकर उन्हें बहुत गर्व हो रहा है. बता दें, भारतीय मूल की कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और राजा चारी नासा के यात्री के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं. कल्पना चावला का अंतरिक्ष से लौटने के क्रम में मौत हो गई थी. #WATCH | India’s first civilian space tourist Gopichand Thotakura receives a warm welcome on his arrival in Delhi. He travelled to space as part of the crew for Amazon founder Jeff Bezos' space company Blue Origin's New Shephard-25 (NS-25) mission. pic.twitter.com/Nmkx9BiXbd — ANI (@ANI) August 26, 2024 कौन हैं गोपीचंद थोटाकुरा ओरिजिन के न्यू शेपर्ड-25 मिशन पर गए गोपीचंद थोटकुरा भारतीय मूल के एक सफल अमेरिकी उद्यमी है. इसके अलावा वो अच्छे पायलट भी हैं. वो भारत के आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो अटलांटा में रह रहे हैं. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात से एविएशन मैनेजमेंट और ऑपरेशंस में डिग्री हासिल की है. उन्होंने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल साइंस में बैचलर की डिग्री भी ली है.  उन्होंने न्यू शेपर्ड मिशन की 7वीं उड़ान में हिस्सा लिया था. Also Read: Kal ka Mausam: गुजरात में मानसून मेहरबान, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, कल बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल Agra में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- बंटेंगे तो कटेंगे, देखें वीडियो

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gopichand Thotakura: गोपीचंद थोटाकुरा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड -25 मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा की. उन्होंने न्यू शेपर्ड मिशन की 7वीं उड़ान में हिस्सा लिया था.

| August 26, 2024 9: 14 PM

Gopichand Thotakura | ANI, X Gopichand Thotakura: भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा का दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया. गोपीचंद ने अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ वो भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक बन गये हैं. दिल्ली में उन्होंने कहा कि पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा का वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि वो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं. गोपीचंद ने कहा वापस अपने देश आकर वो काफी खुश हैं. उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा को गर्व का क्षण करार दिया है.

ब्लू ओरिजिन मिशन
गोपीचंद थोटाकुरा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड -25 मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा की. सबसे बड़ी बड़ी बात की गोपीचंद  पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन चुके हैं. गोपीचंद थोटाकुरा भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. बता दें, 1984 में रूस के सोयुज टी-11 अंतरिक्ष यान पर राकेश शर्मा ने ऐतिहासिक उड़ान भरी थी.  

सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गोपीचंद थोटाकुरा ने कहा कि अंतरिक्ष में जाने का उनका सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि अधिक लोगों को अंतरिक्ष में भेजने की देश कोशिश कर रहा है. इसका हिस्सा बनकर उन्हें बहुत गर्व हो रहा है. बता दें, भारतीय मूल की कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और राजा चारी नासा के यात्री के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं. कल्पना चावला का अंतरिक्ष से लौटने के क्रम में मौत हो गई थी.

#WATCH | India’s first civilian space tourist Gopichand Thotakura receives a warm welcome on his arrival in Delhi.

He travelled to space as part of the crew for Amazon founder Jeff Bezos’ space company Blue Origin’s New Shephard-25 (NS-25) mission. pic.twitter.com/Nmkx9BiXbd

— ANI (@ANI) August 26, 2024 कौन हैं गोपीचंद थोटाकुरा
ओरिजिन के न्यू शेपर्ड-25 मिशन पर गए गोपीचंद थोटकुरा भारतीय मूल के एक सफल अमेरिकी उद्यमी है. इसके अलावा वो अच्छे पायलट भी हैं. वो भारत के आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो अटलांटा में रह रहे हैं. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात से एविएशन मैनेजमेंट और ऑपरेशंस में डिग्री हासिल की है. उन्होंने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल साइंस में बैचलर की डिग्री भी ली है.  उन्होंने न्यू शेपर्ड मिशन की 7वीं उड़ान में हिस्सा लिया था.

Also Read: Kal ka Mausam: गुजरात में मानसून मेहरबान, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, कल बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल

Agra में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- बंटेंगे तो कटेंगे, देखें वीडियो