पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत रविवार की देर शाम एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जहां पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
ढाबे के पास ही बैठे कुछ लोगों ने पुलिस को यह सूचना दी कि एक व्यक्ति जो कि अजीब भाषा बोल रहा है, वह बैठा हुआ है। जहां मौके पर थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने पहुंचकर उस व्यक्ति से पूछताछ की। जब भाषा समझ में नहीं आई तो उसे हिरासत में लेकर थाना ले आई, जहां पूछताछ की जा रही है।
मिलीं जानकारी के अनुसार बांग्लादेश का वह युवक का रहने वाला है। इसके बाद सीधी पुलिस सक्रिय हुई है और इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ ही अन्य एजेंसियों से भी संपर्क किया गया है। जहां कई एजेंसियों के अधिकारी व कर्मचारियों ने जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि सीधी पुलिस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है।
डीएसपी हेडक्वार्टर सीधी गायत्री तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति संदीप मिला था, जो ढाबे के पास बैठा हुआ था। इसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। उसे थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। उसकी भाषा समझ नहीं में आ रही है, इसलिए अभी कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी जा सकती है कि वह कब आया, कैसे आया और किसलिए आया है।
Comments