बच्चे के साथ मां – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
बागेश्वर धाम में 4 साल के आदित्य अपनी मां सुष्मिता मिश्रा के साथ दर्शन करने आया था। इस दौरान परिसर में घूम रहे बंदर ने अचानक उसपर हमला कर दिया और झपट्टा मारकर उसके हाथ पर काट लिया, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद घायल मासूम को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल लाया गया है।
मां बोली बहुत सुंदर बंदर था
इधर, बच्चे की मां ने बंदर के सुंदरता की तारीफ कर डाली। उन्होंने बताया कि जिस बंदर ने उनके बेटे को काटा है वो बहुत ही सुंदर और गोरा था। उन्होंने बताया कि इतना सुंदर और खूबसूरत बंदर उसने आज तक अपने जीवन में नहीं देखा।
अस्पताल में नहीं मिले रेबीज के इंजेक्शन
दूसरी ओर महिला का आरोप है कि उसे अपने बच्चों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन नहीं मिले। उन्हें 500 खर्च करके बाजार से इंजेक्शन और दवाएं लेकर आना पड़ा।
Comments