rain-in-anuppur:-नदी-और-नाले-उफनाए,-मुख्यालय-पर-भी-जलजमाव-की-स्थिति-बनी,-घरों-में-भरा-पानी
जलजमाव की स्थिति - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य स्थानों में तेज बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश के कारण जिला मुख्यालय के कई वार्ड में जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई तथा लोगों के घरों में पानी भर गया तो दूसरी ओर कई स्थानों पर पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिसको देखते हुए पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुंचकर आवागमन बंद कराया गया। जैतहरी थाना क्षेत्र में बारिश से घर में पानी भर जाने के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम से रात्रि तक हुई तेज बारिश के कारण अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 9 ,10 ,12 ,13 में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में भरगया। जलजमाव की स्थिति होने के कारण आवागमन के मार्ग पर भी पानी भर जाने के कारण लोगों को कमर तक के पानी से होकर के अपने घरों तक पहुंचाना पड़ा। वार्ड क्रमांक 9 में सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति देखी गई, जहां बारिश का पानी लोगों के मकान में भी जा घुसा। बारिश के पानी से बह गई पुलिया और सड़क अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बंधवा टोला में दो दशक पूर्व बना पुल लगातार रात भर हुई झमाझम बारिश की वजह से टूट गया, जिससे गांव का संपर्क टूट गया है। वहीं, किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है एवं कच्चे मकान भी ढह गए हैं। 4 वर्ष पूर्व ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया गया था, किंतु पुल 2 दशक पूर्व बनी थी। जहां तेज बारिश के कारण पुल टूटने की वजह से सड़क की पूरी मिट्टी और पुल में लगे ढोले बहकर किसान के खेत में पहुंच गए हैं। वहीं, पुल टूट जाने के वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। लोगों को 2 किलोमीटर दूर पयारी होकर आवागमन करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को भी स्कूल पहुंचने का मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है। क्योंकि जहां पुल टूटा है, उसी के आगे प्राथमिक विद्यालय है। पुल टूटने की जानकारी लगने पर ग्राम पंचायत के सरपंच दिगम्बर सिंह सचिव सुरेश गुप्ता सहित गांव के लोगों ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और लोगों से जान जोखिम में डालकर आवागमन न करने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से दैखल निवासी प्रकाश नामदेव का कच्चा मकान गिर गया। जहां घर में रखे अनाज सहित अन्य सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, जोरातलवा निवासी समय लाल महरा के कच्चे मकान का दीवार ढह गया है। धुम्मा पहुंच मार्ग पर नदी में बाढ़ अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा से धुम्मा जाने वाले मार्ग पर शनिवार की सुबह तेज बाढ़ की स्थिति पुल पर बनी रही। जहां मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम सुबह से नहीं किए गए थे, जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर पुल पर बाढ़ को पार करते हुए अपने घर की ओर जाते रहे। काफी समय के बाद सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के लोगों का आवागमन बंद कराया। पल पर बाढ़ की स्थिति होने के कारण इस मार्ग पर स्थित लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत का संपर्क जनपद मुख्यालय बदरा से कट गया है। बेलगांव में पुल पर बाढ़ पुलिस ने बंद कराया आवागमन बारिश की वजह से कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलगांव के पुल में भी बाढ़ की स्थिति सुबह से निर्मित रही, जिस पर मामले की सूचना मिलने के पश्चात पुलिस और ग्राम पंचायत के द्वारा मौके पर पहुंचकर बैरिकेट्स लगाते हुए लोगों का आवागमन इस मार्ग पर बंद कराया। यह पल काफी छोटा होने के कारण जरा सी बारिश में इस पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिस पर लंबे समय से ग्रामीण बड़े पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसी तरह सोनमोहरी पहुंच मार्ग पर पल पर बाढ़ होने के कारण इस मार्ग पर स्थित दर्जनों ग्रामों का आवागमन इसके कारण बंद रहा। बारिश के पानी से घर हुआ जलमग्न जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर में मैकू भारिया पिता लाला उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत लहरपुर के घर के पानी भर जाने से ग्रामीण की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मृतक का घर काफी जर्जर हालत में होने के कारण बारिश का पानी उसके घर में घुस गया। साथ ही मृतक अकेले ही घर पर रहता था। मृतक के द्वारा 15 दिनों पूर्व इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई थी कि उसका घर जर्जर हालत में है। इस बारे में थाना प्रभारी जैतहरी रामकुमार धारिया ने बताया कि सूचना मिलने के पश्चात शव का पोस्टमॉर्टम तथा पंचनामा की कार्रवाई कराई गई है। मृतक का घर ऐसी जगह पर है, जहां बारिश का पानी भर जाता है, जिसके कारण उसके घर में भी पानी भरा हुआ था। मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है या फिर अन्य किसी वजह से यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा। कुसुमहाई में विद्यालय में भर पानी बच्चों की हुई छुट्टी जैतहरी जनपद अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुसुमहाई में बारिश के कारण विद्यालय भवन में पानी भर जाने के कारण विद्यालय की छुट्टी घोषित करनी पड़ी। स्थानीय ग्रामीण तथा शिक्षण स्टॉफ के द्वारा जब विद्यालय का ताला खोला गया तो इसके भीतर सभी कक्षा में पानी भरा हुआ था तथा विद्यालय में रखे हुए सभी सामान जलमग्न स्थिति में थे, जिसके कारण बैठने की कोई व्यवस्था नहीं बन पाने की वजह से यहां अध्ययन के लिए पहुंचे हुए छात्र-छात्राएं वापस लौट गए। ताप विद्युत गृह के डैम में पानी भरने के बाद खोले गए सभी गेट अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के डैम में पानी भर जाने के कारण डैम के चारों गेट ताप विद्युत गृह प्रबंधन के द्वारा खोल दिए गए। काफी तेज मात्रा में हुई बारिश के कारण रात भर में डैम में पानी भर गया और जिसके कारण सुरक्षा को देखते हुए इसके सभी गेट खोल दिए गए।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जलजमाव की स्थिति – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य स्थानों में तेज बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश के कारण जिला मुख्यालय के कई वार्ड में जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई तथा लोगों के घरों में पानी भर गया तो दूसरी ओर कई स्थानों पर पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिसको देखते हुए पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुंचकर आवागमन बंद कराया गया। जैतहरी थाना क्षेत्र में बारिश से घर में पानी भर जाने के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई।

शुक्रवार की शाम से रात्रि तक हुई तेज बारिश के कारण अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 9 ,10 ,12 ,13 में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में भरगया। जलजमाव की स्थिति होने के कारण आवागमन के मार्ग पर भी पानी भर जाने के कारण लोगों को कमर तक के पानी से होकर के अपने घरों तक पहुंचाना पड़ा। वार्ड क्रमांक 9 में सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति देखी गई, जहां बारिश का पानी लोगों के मकान में भी जा घुसा।

बारिश के पानी से बह गई पुलिया और सड़क
अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बंधवा टोला में दो दशक पूर्व बना पुल लगातार रात भर हुई झमाझम बारिश की वजह से टूट गया, जिससे गांव का संपर्क टूट गया है। वहीं, किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है एवं कच्चे मकान भी ढह गए हैं। 4 वर्ष पूर्व ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया गया था, किंतु पुल 2 दशक पूर्व बनी थी। जहां तेज बारिश के कारण पुल टूटने की वजह से सड़क की पूरी मिट्टी और पुल में लगे ढोले बहकर किसान के खेत में पहुंच गए हैं।

वहीं, पुल टूट जाने के वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। लोगों को 2 किलोमीटर दूर पयारी होकर आवागमन करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को भी स्कूल पहुंचने का मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है। क्योंकि जहां पुल टूटा है, उसी के आगे प्राथमिक विद्यालय है। पुल टूटने की जानकारी लगने पर ग्राम पंचायत के सरपंच दिगम्बर सिंह सचिव सुरेश गुप्ता सहित गांव के लोगों ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और लोगों से जान जोखिम में डालकर आवागमन न करने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से दैखल निवासी प्रकाश नामदेव का कच्चा मकान गिर गया। जहां घर में रखे अनाज सहित अन्य सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, जोरातलवा निवासी समय लाल महरा के कच्चे मकान का दीवार ढह गया है।

धुम्मा पहुंच मार्ग पर नदी में बाढ़
अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा से धुम्मा जाने वाले मार्ग पर शनिवार की सुबह तेज बाढ़ की स्थिति पुल पर बनी रही। जहां मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम सुबह से नहीं किए गए थे, जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर पुल पर बाढ़ को पार करते हुए अपने घर की ओर जाते रहे। काफी समय के बाद सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के लोगों का आवागमन बंद कराया। पल पर बाढ़ की स्थिति होने के कारण इस मार्ग पर स्थित लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत का संपर्क जनपद मुख्यालय बदरा से कट गया है।

बेलगांव में पुल पर बाढ़ पुलिस ने बंद कराया आवागमन
बारिश की वजह से कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलगांव के पुल में भी बाढ़ की स्थिति सुबह से निर्मित रही, जिस पर मामले की सूचना मिलने के पश्चात पुलिस और ग्राम पंचायत के द्वारा मौके पर पहुंचकर बैरिकेट्स लगाते हुए लोगों का आवागमन इस मार्ग पर बंद कराया। यह पल काफी छोटा होने के कारण जरा सी बारिश में इस पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिस पर लंबे समय से ग्रामीण बड़े पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसी तरह सोनमोहरी पहुंच मार्ग पर पल पर बाढ़ होने के कारण इस मार्ग पर स्थित दर्जनों ग्रामों का आवागमन इसके कारण बंद रहा।

बारिश के पानी से घर हुआ जलमग्न
जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर में मैकू भारिया पिता लाला उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत लहरपुर के घर के पानी भर जाने से ग्रामीण की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मृतक का घर काफी जर्जर हालत में होने के कारण बारिश का पानी उसके घर में घुस गया। साथ ही मृतक अकेले ही घर पर रहता था। मृतक के द्वारा 15 दिनों पूर्व इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई थी कि उसका घर जर्जर हालत में है। इस बारे में थाना प्रभारी जैतहरी रामकुमार धारिया ने बताया कि सूचना मिलने के पश्चात शव का पोस्टमॉर्टम तथा पंचनामा की कार्रवाई कराई गई है। मृतक का घर ऐसी जगह पर है, जहां बारिश का पानी भर जाता है, जिसके कारण उसके घर में भी पानी भरा हुआ था। मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है या फिर अन्य किसी वजह से यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

कुसुमहाई में विद्यालय में भर पानी बच्चों की हुई छुट्टी
जैतहरी जनपद अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुसुमहाई में बारिश के कारण विद्यालय भवन में पानी भर जाने के कारण विद्यालय की छुट्टी घोषित करनी पड़ी। स्थानीय ग्रामीण तथा शिक्षण स्टॉफ के द्वारा जब विद्यालय का ताला खोला गया तो इसके भीतर सभी कक्षा में पानी भरा हुआ था तथा विद्यालय में रखे हुए सभी सामान जलमग्न स्थिति में थे, जिसके कारण बैठने की कोई व्यवस्था नहीं बन पाने की वजह से यहां अध्ययन के लिए पहुंचे हुए छात्र-छात्राएं वापस लौट गए।

ताप विद्युत गृह के डैम में पानी भरने के बाद खोले गए सभी गेट
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के डैम में पानी भर जाने के कारण डैम के चारों गेट ताप विद्युत गृह प्रबंधन के द्वारा खोल दिए गए। काफी तेज मात्रा में हुई बारिश के कारण रात भर में डैम में पानी भर गया और जिसके कारण सुरक्षा को देखते हुए इसके सभी गेट खोल दिए गए।

Posted in MP