विधायक आरिफ मसूद – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छतरपुर जिले में बुलडोजर एक्शन से नाराज कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार को घेरने के बाद अब अपनी ही पार्टी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष से इस चुप्पी की वजह पूछी है। मसूद ने यह कहने में भी संकोच नहीं किया कि कांग्रेस की इन नीतियों की वजह से ही यह हालत है।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद छतरपुर में हुई कार्रवाई पर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। मसूद ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि छतरपुर मामले में क्यों सामने नहीं आ रहे जीतू पटवारी और उमंग सिंघार? उन्होंने कहा कि जब समाज के व्यक्ति पर कार्रवाई हो रही है तो कांग्रेस चुप क्यों है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी नीति के कारण प्रदेश में कांग्रेस की ये हालत हैं।
पहले लिखा था सीएम को पत्र
छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। मसूद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बिना नोटिस कार्रवाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी।
पीसी ने भी उठाए सवाल
इस मामले में पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कानून के खिलाफ जाने वाले लोगों को सजा मिलना चाहिए। लेकिन किसी का घर तोड़ा जाना संवैधानिक रूप से गलत है।
मुस्लिम विकास परिषद ने की शांति की अपील
मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद माहिर ने महंत रामगिरी महाराज द्वारा की गई अभद्रता और बदजुबानी का सख्त लहजे में विरोध किया है। उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था बहाल है, रामगिरी के इस कृत्य के लिए उन्हें कठोर दंड की मांग की जाना चाहिए। लेकिन मुस्लिम समुदाय इसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखे। किसी तरह के जुलूस, प्रदर्शन या हिंसा इस मामले का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें कानून पर भरोसा रखना चाहिए, वह उचित कार्रवाई करेगा।
…भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Comments