jammu-kashmir-election-2024:-जम्मू-कश्मीर-से-राहुल-गांधी-में-केंद्र-पर-बोला-हमला
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर दौरे पर आए हैं. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरएसएस के बीच विचारधाराओं की लड़ाई है. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं संसद में बैठता हूं, मैं पीएम मोदी को देखता हूं. मैं आपको बता सकता हूं कि आपने पीएम मोदी का विश्वास खत्म कर दिया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें इतना मानसिक तनाव दिया है कि उनका मनोविज्ञान ही चरमरा गया है. #WATCH | Jammu, J&K: Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi says, "You fight for us and it's a battle of ideologies – between Congress and RSS… I sit in parliament, I see him (PM Modi). I can tell you that you have finished the confidence of PM Modi. Congress workers have… pic.twitter.com/H3cPOcCNIa — ANI (@ANI) August 22, 2024 कांग्रेस और आरएसएस की विचारधारा की लड़ाई राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि कांग्रेस और आरएसएस के बीच विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हम आपके लिए राज्य का दर्जा चाहते हैं. हम चाहते हैं कि आप अपने राज्य को उसी तरह चलाएं जैसे आप चाहते हैं, यही वह संदेश है जिसके लिए हम आए हैं. राहुल गांधी ने अपने दौरे में आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जा को बहाल करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू की एक संस्कृति है, एक इतिहास है. यह मां वैष्णो देवी की भूमि है. उन्होंने कहा कि यहां की जीवनशैली और सोचने की शैली अलग है. हर राज्य की एक अलग शैली होती है. हम चाहते हैं कि इन सभी संस्कृतियों, इतिहास और भाषाओं को संरक्षित किया जाए. हम आपकी आवाज चाहते हैं आपकी सरकार की बीजेपी की सोच अलग है. बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि वे रिमोट कंट्रोल के जरिए पूरे देश को नागपुर से चलाना चाहते हैं. बीजेपी के वादे जुमला- खरगे इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने की इच्छा जतायी है. राहुल गांधी के साथ मीडिया से बात करते हुए खरगे ने बीजेपी के वादों को जुमला करार दिया है. गुरुवार को खरगे और राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों की जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. मीडिया से बात करने के दौरान खरगे ने कहा की चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली बैठक थी. हम यहां चुनाव और गठबंधन के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए आए हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पहल की है. राहुल-खरगे ने फारूक अब्दुल्ला और उमर से की मुलाकात इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं से मुलाकात की. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गए उनसे मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर बात की. बता दें जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. चार जून को मतगणना होगी. साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भाषा इनपुट के साथ Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: पुलिस की भूमिका पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा 14 घंटे बाद क्यों दर्ज की गई FIR हिजबुल्लाह के रॉकेटों से तबाह हुआ इजरायल, खौफ में लोग- देखें वीडियो

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर दौरे पर आए हैं. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरएसएस के बीच विचारधाराओं की लड़ाई है. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं संसद में बैठता हूं, मैं पीएम मोदी को देखता हूं. मैं आपको बता सकता हूं कि आपने पीएम मोदी का विश्वास खत्म कर दिया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें इतना मानसिक तनाव दिया है कि उनका मनोविज्ञान ही चरमरा गया है.

#WATCH | Jammu, J&K: Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi says, “You fight for us and it’s a battle of ideologies – between Congress and RSS… I sit in parliament, I see him (PM Modi). I can tell you that you have finished the confidence of PM Modi. Congress workers have… pic.twitter.com/H3cPOcCNIa

— ANI (@ANI) August 22, 2024 कांग्रेस और आरएसएस की विचारधारा की लड़ाई
राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि कांग्रेस और आरएसएस के बीच विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हम आपके लिए राज्य का दर्जा चाहते हैं. हम चाहते हैं कि आप अपने राज्य को उसी तरह चलाएं जैसे आप चाहते हैं, यही वह संदेश है जिसके लिए हम आए हैं. राहुल गांधी ने अपने दौरे में आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जा को बहाल करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला
कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू की एक संस्कृति है, एक इतिहास है. यह मां वैष्णो देवी की भूमि है. उन्होंने कहा कि यहां की जीवनशैली और सोचने की शैली अलग है. हर राज्य की एक अलग शैली होती है. हम चाहते हैं कि इन सभी संस्कृतियों, इतिहास और भाषाओं को संरक्षित किया जाए. हम आपकी आवाज चाहते हैं आपकी सरकार की बीजेपी की सोच अलग है. बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि वे रिमोट कंट्रोल के जरिए पूरे देश को नागपुर से चलाना चाहते हैं.

बीजेपी के वादे जुमला- खरगे
इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने की इच्छा जतायी है. राहुल गांधी के साथ मीडिया से बात करते हुए खरगे ने बीजेपी के वादों को जुमला करार दिया है. गुरुवार को खरगे और राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों की जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. मीडिया से बात करने के दौरान खरगे ने कहा की चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली बैठक थी. हम यहां चुनाव और गठबंधन के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए आए हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पहल की है.

राहुल-खरगे ने फारूक अब्दुल्ला और उमर से की मुलाकात
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं से मुलाकात की. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गए उनसे मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर बात की. बता दें जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. चार जून को मतगणना होगी. साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: पुलिस की भूमिका पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा 14 घंटे बाद क्यों दर्ज की गई FIR

हिजबुल्लाह के रॉकेटों से तबाह हुआ इजरायल, खौफ में लोग- देखें वीडियो